बिहार सरकार अब अंजीर की खेती पर जोर दे रही है. किसानों को इसके लिए सरकार जागरुक कर रही है. उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. अंजीर की खेती की ओर किसान रुख करें, इसके लिए सरकार ने अंजीर फल विकास योजना शुरू की है. सरकार इस योजना के माध्यम से अंजीर की खेती करने पर किसानों को अच्छी सब्सिडी देगी. योजना में शामिल होने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
अंजीर के उत्पादन में भारत 12वें स्थान पर है. अंजीर की खेती देश में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कोयंबटूर के पश्चिमी हिस्सों में होती है. हालांकि, अब बिहार में भी अंजीर की खेती को लेकर सरकार गंभीर हो रही है. अंजीर की खेती करने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा.
प्रदेश के हर जिले में योजना का होगा विस्तार
बिहार के कृषि विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट करके इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ाना है, जिससे राज्य में खेती का भी उत्पादन बढ़ें. अंजीर की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. किसानों की आय में भी इससे इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि योजना सिर्फ कुछ जिलों में ही नहीं सिमटेगी बल्कि पूरे प्रदेश में योजना का विस्तार करेंगे.
बिहार सरकार देगी 50 हजार की सब्सिडी
बिहार में अंजीर की खेती को बढ़ाने के लिए सरकार 50 हजार रुपये की छूट देगी. किसानों को तीन किस्तों में ये धनराशि मिलेगी. पहले साल में 30 हजार तो दूसरे और तीसरे साल में 10-10 हजार का अनुदान दिया जाएगा.
ऐसे होगी कमाई
एक हेक्टेयर जमीन में 625 पौधे लगाए जाते हैं. 4.OX4.O की दूरी पर पौधे लगाए जाने हैं. अमूमन एक पौधे में 20 किलो अंजीर उगता है. अंजीर का भाव 500 से 800 रुपये प्रति किलो रहता है. इस हिसाब से एक हेक्टेयर खेती से 30 लाख रुपये तक की कमाई होती है. अगर किसान दो से तीन हेक्टेयर में अंजीर उगाता है तो उसे करीब 60 से 90 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है.