प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं. वे फ्रांस से सीधा अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आमंत्रित किया है. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों में अमेरिका जुट गया है. पीएम मोदी के अमेरिका जाने से पहले, पीएम मोदी जिस आवास में रहेंगे, आइये उस बारे में जानते हैं.
पीएम मोदी अमेरिका के ब्लेयर हाउस में रहने वाले हैं. इसे अमेरिका के राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस भी कहा जाता है. ये वही जगह है, जहां शपथ ग्रहण से पहले इलेक्टेड प्रेसिडेंट कुछ दिनों के लिए ठहरते है. इस गेस्टहाउस में अमेरिक के वे अतिथि भी ठहरते हैं, जो व्हाइट विजिट करने वाले हैं.
व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित है ब्लेयर हाउस
ब्लेयर हाउस का रखरखाव अमेरिका के विदेश विभाग का प्रोटोकॉल प्रमुख दफ्तर और जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन करता है. राष्ट्रपति ही यहां अपने मेहमानों को रुकने के लिए न्योता देते हैं. ब्लेयर हाउस में 119 कमरे हैं. ये व्हाइट हाउस परिसर के ठीक सामने स्थित है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- PM Modi US Visit: आठवीं बार ट्रंप से मिलने अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, अब तक सात बार कर चुके हैं मुलाकात
1842 में अमेरिकी अधिकारी ने करवाया था निर्माण
सन् 1824 को अमेरिकी सेना के आठवें सर्जन जनरल जोसेफ लोवल ने ब्लेयर हाउस को अपने प्राइवेट हाउस के रूप में बनवाया था. साल 1942 को अमेरिका की सरकार ने ब्लेयर हाउस को खरीद लिया. उस वक्त से लेकर अब तक ब्लेयर हाउस अमेरिका की राजनीति का हिस्सा है. ब्लेयर हाउस, करीब दो शताब्दियों से अमेरिका की राजनीति, संस्कृति, इतिहास और कूटनीतियों का गवाह रहा है. इस वजह से ब्लेयर हाउस व्हाइट हाउस से अधिक भव्य माना जाता है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- PM Modi US Visit: 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया है निमंत्रण
व्हाइट हाउस से भी बड़ा है ब्लेयर हाउस
ब्लेयर हाउस क्षेत्र की दृष्टि से अमेरिका के राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस से भी बड़ा है. बिल्डिंग चार मंजिला है. 119 कमरों के साथ-साथ इसमें 14 गेस्ट रूम और 35 बाथरूम भी हैं.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US: ‘आगे दुर्व्यवहार न हो इसलिए हम US के संपर्क में’, जंजीर बांधकर भारतीयों को डिपोर्ट करने पर बोले जयशंकर