प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये मीटिंग बहुत अहम मानी जा रही है. पीएम मोदी और ट्रंप कई मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू के बीच पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण भेजा था.
पीएम मोदी अपने मित्र ट्रंप से आठवीं बार मिलेंगे. अब तक दोनों नेताओं ने सात बार मुलाकात कर ली है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में हैं. वहीं, 2014 से पीएम मोदी भारत की सत्ता संभाल रहे हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने सात बार उनसे मुलाकात की. लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं.
2017 में हुई पहली मुलाकात
20 जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. इसके पांच महीने बाद यानी 26 जून 2017 को ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी अमेरिका गए थे. ट्रंप और पीएम मोदी ने उस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की और एक दूसरे को गले भी लगाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/fafZxtDiGXvslGi1ylgy.jpg)
अर्जेंटीना में हुई दूसरी मुलाकात
पीएम मोदी और ट्रंप ने अर्जेंटिना में दूसरी बार मुलाकात की. जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान आतंकवाद और इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा पर बात की.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/xBXKpuk0DqBk1WRN5C6b.jpg)
तीसरी मुलाकात जापान में हुई
28 जून 2019 को जापाना के ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और ट्रंप की तीसरी बार मुलाकात हुई थी. जापान में शिंजो आबे, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. अमेरिका-भारत ने इस दौरान, व्यापार और 5जी टेक्नोलॉजी के बारे में बात की.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/Fw0TUSXONLzse0otJd3w.jpg)
फ्रांस में हुई चौथी मीटिंग
ट्रंप और पीएम मोदी ने चौथी बार फ्रांस में मुलाकात की थी. 26 अगस्त 2019 को जी-7 सम्मेलन के दौरान दोनो नेताओं ने बातचीत की थी. पीएम मोदी और ट्रंप ने इस दौरान, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/jTbI0XTcFlZ0EZAlJqQ7.jpg)
ऐसे हुई पांचवी मुलाकात
पीएम मोदी और ट्रंप की पांचवी मुलाकात, 22 सितंबर 2019 को हुई, जब अमेरिका के ह्यूस्टन में उन्होंने हाउडी मोदी नाम से कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी दौरान, पीएम मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया और ट्रंप को भारत का सच्चा दोस्त बताया था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/ED8sht4ZPUqMG4jARe5F.jpg)
न्यूयॉर्क में छठीं मुलाकात
पीएम मोदी और ट्रंप की छठीं मुलाकात 24 सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क को यूएन शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/r4SIhDaFq9VumMHNPfot.jpg)
नमस्ते ट्रंप में आखिरी बार मिले थे दोनों नेता
ट्रंप और पीएम मोदी की आखिरी मुलाकात 24-25 फरवरी को भारत आए थे. अमहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप का आयोजन हुआ था. ट्रंप के साथ इस दौरान, उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप भी शामिल हुई थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/2WWdspF5gcbzDzUdinoj.jpg)