'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका एक साथ', संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी वॉशिंगटन पहुंचा है. गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Trump Press  Conference

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस Photograph: (X@DonaldTrump)

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुंचे. गुरुवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा समेत भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी व्हाइट हाउस पहुंचा.

Advertisment

'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साथ-साथ'

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका साथ-साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति ट्रंप का का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी.

मेक इंडिया ग्रेट अगेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तर्ज पर भारत को फिर से महान बनाने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से परिचित हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi in America: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी NSA माइकल, ब्लेयर हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी MIGA है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करते हैं, MIGA यानी MAGA तब बन जाता है 'मेगा' पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कोप देता है.

पीएम मोदी ने ट्रंप का जताया आभार

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अतिथि सात्कार के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार भी जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in America: PM मोदी-एलन मस्क के बीच मुलाकात, टेस्ला CEO ने प्रधानमंत्री को दिया खास गिफ्ट

World News PM Modi Trump talks pm-modi-us-visit PM Modi US visit news Donald Trump PM Modi US visit update world news in hindi PM modi
      
Advertisment