/newsnation/media/media_files/2024/12/22/ZpjMcokrUNNhd3MMlZ09.jpg)
कुवैत में भारतीय श्रमिकों से मिले पीएम मोदी Photograph: (X@NaMo)
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी शनिवार दोपहर कुवैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी कुवैत के गल्फ स्पिक लेबर कैंप भी पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय श्रमिकों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में उनके योगदान की तारीफ की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय श्रमिकों की आकांक्षाओं के बारे में बात की और उन्हें "विकसित भारत 2047" के अपने लक्ष्य से जोड़ा.
भारतीय श्रमिकों को विकसित भारत का दिया संदेश
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय श्रमिकों से बातचीत करते हुए कहा कि, "मैं विकसित भारत 2047 की बात इसलिए करता हूं, क्योंकि मेरे देश के श्रमिक भाई जो इतनी दूर काम करने आए हैं, वे भी सोचते हैं कि उनके गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कैसे बनाया जा सकता है. यही आकांक्षा मेरे देश की ताकत है."
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: मेलबर्न में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले-कपिल देव छूट जाएंगे पीछे
Met Indian workers at the Mina Abdullah. Here are highlights of a very special and memorable interaction… pic.twitter.com/9tuIE67f6r
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
'किसान और मजदूरों से मिलती है मेहनत की प्रेरणा'
पीएम मोदी ने भारतीय किसानों और मजदूरों की कड़ी मेहनत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "मैं पूरे दिन यही सोचता रहता हूं कि हमारे किसान कितनी मेहनत करते हैं, हमारे मजदूर खेतों में कितनी मेहनत करते हैं." उन्होंने कहा कि उनका समर्पण देखकर उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है, जब मैं इन सभी लोगों को कड़ी मेहनत करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि अगर वे 10 घंटे काम करते हैं, तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए, अगर वे 11 घंटे काम करते हैं, तो मैं 12 घंटे भी काम करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लिया बदला
मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी व्यक्तिगत प्रेरणा के बारे में बाते कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि, "क्या आप अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं या नहीं? मैं अपने परिवार के लिए भी काम करता हूं, मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं इसलिए मुझे थोड़ा और काम करना पड़ता है." इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब विश्व स्तर पर सबसे सस्ती डेटा दरें हैं, जिससे हर जगह लोगों के लिए संचार आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें: बाल विवाह के खिलाफ हिमंत सरकार का सख्त एक्शन, एक ही दिन में गिरफ्तार किए 416 लोग