Action against child marriage in Assam: असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार बाल विवाह को लेकर सख्ती बरत रही है. राज्य में इसके खिलाफ कार्रवाई का तीसरा चरण शनिवार-रविवार के दरम्यान शुरू हो गया. इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बताया कि असम में बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए राज्य में 416 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हिमंत सरमा ने आगे कहा कि, असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई का तीसरा चरण 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किया गया था. इस दौरान पुलिस ने 335 मामले दर्ज किए हैं, जबकि गिरफ्तार लोगों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बाल विवाह के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- सीएम सरमा
राज्य में बाल विवाह के मामलों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सीएम सरमा एक्स पर किए गए एक ट्वीट में कहा कि, "असम ने बाल विवाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है. 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के अभियान में 416 गिरफ्तारियां की गईं और 335 मामले दर्ज किए गए. गिरफ्तार व्यक्तियों को आज (रविवार) अदालत में पेश किया जाएगा. हम साहसिक कदम उठाना जारी रखेंगे और इस सामाजिक बुराई को समाप्त करेंगे."
ये भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा
फरवरी 2023 में शुरू हुआ था बाल विवाह के खिलाफ अभियान
बता दें कि असम सरकार ने फरवरी 2023 में बाल विवाह के खिलाफ पहले चरण का अभियान शुरू किया था, उसके बाद दूसरे चरण का अभियान अक्टूबर 2023 में चलाया गया. फरवरी 2023 में पहले चरण में राज्य में 3,483 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4,515 मामले दर्ज किए गए, जबकि अक्टूबर में दूसरे चरण के दौरान 915 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 710 मामले दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लिया बदला