PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

केंद्र की मोदी सरकार ने खास योजना लॉन्च की है. इसके तहत केंद्र सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी के 80 हजार रुपये तक की मदद दे रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Svanidhi Yojana 80 Thousand of loan for Small Business in hindi

PM Svanidhi Yojana

PM Svanidhi Yojana: कोरोना महामारी में प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार ने खास योजना चलाई है. योजना का नाम- पीएम स्वनिधि योजना है. इसका उद्देश्य ऐसे व्यवसायों को दोबारा खड़ा करना है, जो संकट के वक्त ठप हो गए थे. इस स्कीम के तहत छोटे व्यापारियों को 50 हजार रुपये तक का लोन सरकार बिना गारंटी के देती है. यह मदद उन्हें उनके व्यापार को दोबारा शुरू करने के लिए दी जा रही है.

Advertisment

PM Svanidhi Yojana: पीएम स्वनिधि योजना कैसे करती है काम

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू हुई खास योजना के तहत पहली बार में 10 हजार रुपये का लोन मिलता है. इसे समय पर चुका दिया तो 20 हजार रुपये का लोन मिल जाता है. ये भी समय पर चुकाया तो सरकार 50 हजार का लोन दे सकती है. खास बात है कि सरकार 80 हजार रुपये बिना किसी गारंटी के देती है. 

PM Svanidhi Yojana: सरकार लोन के साथ-साथ इन सभी चीजों को भी देती है बढ़ावा

सरकार योजना के तहत सिर्फ लोन ही नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा देती है. सरकार इसके लिए कैश-बैक सुविधाएं भी चलाती है. लोन राशि पर दिए जाने वाली सब्सिडी योजना को और आकर्षक बना देती है. लोन की रकम आवेदनकर्ता के खाते में तीन चरणों में ट्रांसफर की जाती है. 

PM Svanidhi Yojana: पीएम स्वनिधि योजना के लिए ये है जरुरी दस्तावेज

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आधार कार्ड जरुरी है. किसी भी सरकारी बैंक से इस योजना के लिए अप्लाई की जा सकती है. 12 महीनों की अवधि में लोन राशि को आसान किश्तों के रूप में चुकाया जाता है. सरकार की ये स्कीम छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना लाभदायक है.  

 

pm svanidhi yojana pm svanidhi yojana apply online pm svanidhi yojana online registration what is pm svanidhi yojana PM Svanidhi Yojana 2023
      
      
Advertisment