Pakistan: ‘भारत तो सऊदी अरब को भी ऑफर देता है’, PM मोदी के मॉरीशस दौरे से चिढ़ा पाकिस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. पाकिस्तान भारत की ताकत से चिढ़ा हुआ है. पाकिस्तान के पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने भारत-मॉरिशस के रिश्तों पर टिप्पणी की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Mauritius Visit Pakistan Political Expert Qamar Cheema Comments

PM Modi Mauritius Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दौरे पर हैं. दो दिन के लिए वे मॉरिशस में हैं. मॉरीशस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर पाकिस्तान की टिप्पणी सामने आई है. पाकिस्तानी पॉलिटिकल एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि भारत खुद को इंटरनेशनलाइज कर रहा है. 

Advertisment

मॉरिशस में बैठेगी इंडियन नेवी-एयरफोर्स 

उन्होंने कहा कि मॉरीशस इज इंडिया, मॉरिशस इंडिया ही है. वहां की 70 प्रतिशत आवाम के दिल तो इंडियंस के साथ ही चलते हैं. भारत कल्चर, रिलीजन और विश्वास के आधार पर खुद को इंटरनेशनलाइज कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज जो मैरीटाइम पैक्ट की बात होती है, वह क्या है. वह यही है कि मॉरीशियस में अब इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स बैठेगी. 

ये भी पढ़ें- Mauritius में ज‍िस तालाब में PM Modi ने डाला महाकुंभ का गंगाजल, बहुत खास है उसका महत्‍व और इत‍िहास

अफ्रीका से भी यही चाह रहा है भारत

चीमा ने कहा कि हिंद महासागर भारते के लिए रणनीतिक रूप से बहुत अहम है. इंडिया को मॉरीशस और अफ्रीका इसके लिए ही तो चाहिए. भारत अफ्रीका में भी अपने कल्चर और रिलीजियस कनेक्शन को ढूंढ रहा है. अफ्रीका के साथ भारत कारोबार को मजबूत करने का रास्ता ढूंढ रहा है. 

भारत गल्फ देशों के साथ बिल्ड कर रहा तगड़े रिलेशन

चीमा ने कहा कि मिडिल ईस्ट का भी ऐसा ही हाल है. भारत वहां भी कल्चर और रिलीजियस कनेक्शन वहां देख रहा है. भारत गल्फ देशों के साथ तगड़े रिलेशन बिल्ड कर रहा है. भारत जानता है कि उसे क्या करना है और किस तरह से चीजों को लेकर चलना है.  

ये भी पढ़ें- मॉरीशस को मिला भारत का साथ, पीएम मोदी ने कहा- स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन समेत इन सेक्टर में करेंगे मदद

भारत अब तो सऊदी को भी ऑफर दे रहा है

चीमा ने आगे कहा कि देखिए आप भारत, सऊदी को ऑफर देता है. हाल ही में इंडियन आर्मी के चीफ जब सऊदी जाते हैं तो वे कहते हैं कि आपको कितने मुस्लिम फौजी चाहिए, आपको कितने मुस्लिम जनरल्स चाहिए. हम आपको देंगे. वे काबा की सुरक्षा करेंगे. वे सऊदी अरब की प्रोटेक्शन करेंगे. हालांकि, सऊदी अरब ने भारत से ये मदद नहीं ली है. पर भारत जब ऐसे ही ऑफर देगा तो एक दिन आएगा, जब भारत को जो चाहिए, वह मिल जाएगा. 

 

 



pakistan PM modi Mauritius
      
Advertisment