मॉरीशस को मिला भारत का साथ, पीएम मोदी ने कहा- स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन समेत इन सेक्टर में करेंगे मदद

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने मॉरीशस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम के साथ कई समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिससे तहत भारत, मॉरीशस की कई सेक्टर्स में मदद करेगा.

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने मॉरीशस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम के साथ कई समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिससे तहत भारत, मॉरीशस की कई सेक्टर्स में मदद करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Mauritius 12 March

पीएम मोदी इन क्षेत्रों में करेंगे मॉरीशस की मदद Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर हैं. जहां बुधवार को उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इसके बाद पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से जुड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं.

हर क्षेत्र में मिलकर काम करने का एलान

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या कोविड जैसी विपदा हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले 10 सालों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं. विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

भारत ने मॉरीशस में ये प्रोजेक्ट किए पूरा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी हॉस्पीटल, व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई और रुपे कार्ड, किफायती और बेहतर क्वालिटी वाली दवाईयों के लिए जनऔषधि केंद्र समेत ऐसी कई बुनियादी चीजें हैं जिन्हें हमने समय के साथ पूरा किया है.

मॉरीशस की नई संसद के निर्माण में मदद करेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि अगालेगा में बेहतर कनेक्टिविटी से चक्रवात चीदो से प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता तेजी से पहुंचाई जा सकेगी, इससे कई जानें बचाई जा सकेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमने काफ मैलेरे एरिया हेल्थ सेंटर और 20 कम्युनिटी सेंटर्स का उद्धाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारत-मॉरीशस साझेदारी को बढ़ाने के लिए रणनीतिक पार्टनरशिप का दर्जा देने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि मॉरीशस की नई संसद की बिल्डिंग बनाने में भारत मदद करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोकतंत्र की जनन की ओर से मॉरीशस के लिए एक तोहफा होगी.

इन प्रोजेक्ट्स पर भी बनी दोनों देशों के बीच सहमति

पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशल में 100 किमी लंबी पानी की पाइप लाइन के के आधुनिकीकरण के लिए काम किया जाएगा. कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 500 मिलियन मॉरिशियन रुपये के नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. पीए मोदी ने कहा कि अगले पांच सालों में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सैटलमेंट करने पर भी सहमति बनी है. 

PM modi world news in hindi World News PM Modi Mauritius Visit PM Modi in Mauritius
Advertisment