PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा, 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से की मुलाकात

PM Modi in Trinidad and Tobago: पीएम मोदी गुरुवार को अपनी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. यहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से भी मिले.

PM Modi in Trinidad and Tobago: पीएम मोदी गुरुवार को अपनी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. यहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से भी मिले.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi in Trinidad and Tobago 4 June

PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा Photograph: (X@narendramodi)

PM Modi in Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. इसके साथ ही पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के निमंत्रण पर रात्रिभोज में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम कमला को बेहद खास तोहफा भी दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत को जानिए क्विज के विजेता युवाओं से भी मिलाकात की.

Advertisment

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला को दिया ये खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान घाना से त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इसके साथ ही त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर की ओर से दिए गए रात्रिभोज में भी पीएम मोदी ने शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला को विशेष तोहफा दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मैंने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के पवित्र जल के साथ-साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जल भी भेंट किया. वे भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक हैं.'

सोहरी के पत्ते पर परोसा गया खाना

रात्रिभोज में पीएम मोदी को सोहरी के पत्ते पर खाना पसोरा गया. इसकी तस्वीरें भी पीएम मोदी ने साझा कीं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया, जिसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है. यहां त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है."

भारत को जानिए क्विज के विजेताओं मिले पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में 'भारत को जानिए' (Know India) क्विज के विजेता युवाओं शंकर रामजतन, निकोलस मरज और विंस महतो से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत को जानो क्विज़ के विजेता शंकर रामजतन, निकोलस मैराज और विंस महतो से मुलाकात की. इस क्विज़ ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है."

ये भी पढ़ें: 'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी

ये भी पढ़ें: IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले सात दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

PM modi world news in hindi PM Modi Trinidad and Tobago Visit PM Modi Trinidad and Tobago Tour
      
Advertisment