/newsnation/media/media_files/2025/07/04/rain-alert-4-july-2025-07-04-09-35-58.jpg)
कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
IMD Rain Alert: देशभर में मानसून छा गया है. इसके बाद ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश न होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कई सक्रिय मानसून प्रणालियों के चलते उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और तटीय इलाकों वाले राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी 5 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में 6 से 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने की संभावना है. वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आने की आशंका है.
पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा और तटीय क्षेत्रों समेत पश्चिमी तटीय क्षेत्र में 4 जुलाई और उसके बाद 6 से 7 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि दक्षिण कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी की मानें तो गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी इस सप्ताह भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं सौराष्ट्र के निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है.
मध्य और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम
उधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मानसून प्रणालियों के एक मजबूत होने से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो 4 से 7 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उसके बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. जबकि निचले शहरी इलाकों में नदियां उफान पर हैं जिससे चिंता बढ़ गई है. उधर ओडिशा में 5 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे कुछ इलाकों में बाढ़ आ सकती है. उधर छत्तीसगढ़ में भी 6 और 7 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज के साथ लगातार बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां 4 से 6 जुलाई के बीच तापमान में मामूली गिरावट और छिटपुट बारिश होने का अनुमान है. जबकि 5-6 जुलाई के आसपास गरज के साथ बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. इस अवधि के दौरान हवा का रुख बदलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
ये भी पढ़ें: 'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी