/newsnation/media/media_files/2025/07/04/pm-modi-in-trinidad-and-tobago-2025-07-04-08-01-30.jpg)
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को किया संबोधित Photograph: (ANI/DD)
PM Modi in Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. जहां राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विरासत भारत और दुनिया के लिए गौरव है. यहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिहार की बेटी हैं.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "कुछ समय पहले ही मैं हमिंग वर्ड की इस खूबसूरत धरती पर पहुंचा हूं. मेरा पहला संवाद यहां के भारतीय समुदाय के साथ हो रहा है. यह बेहद अच्छा लगता है क्योंकि हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं." पीएम मोदी ने कहा कि, 'त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है. आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का यहां सामना किया, उसने सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ दिया होगा, लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया.'
#WATCH | Trinidad and Tobago | Addressing the Indian community, PM Modi says, "I arrived a short while ago in this beautiful land of humming birds. And my very first engagement is with the Indian community here. It feels completely natural as we are a part of one family... The… pic.twitter.com/DxLYKnspmL
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया और वे गंगा और यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन अपने दिलों में रामायण लेकर आए. उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन अपना नमक नहीं. वे केवल प्रवासी नहीं थे, वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे. उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया है."
#WATCH | Trinidad and Tobago | Addressing the Indian community, PM Modi says, "When I last visited 25 years...between then and now, our friendship has grown even stronger. Banaras, Patna, Kolkata, and Delhi may be cities in India, but there are also names of streets here.… pic.twitter.com/ayHz61tZEm
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि, "जब मैं 25 साल पहले आखिरी बार यहां आया था, तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है. बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भले ही भारत के शहर हों, लेकिन यहां की सड़कों के नाम भी हैं." पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी भी यहां उत्साह से मनाई जाती है. चौताल और भिटक गण यहां फलते-फूलते रहते हैं. मैं यहां कई जाने-पहचाने चेहरों की गर्मजोशी देख सकता हूं. मैं युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा देख सकता हूं, जो जानने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. हमारे संबंध भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं."
#WATCH | Trinidad and Tobago | Addressing the Indian community, PM Modi says, "I am aware of your deep faith in Prabhu Shri Ram... Ram Leelas here are truly unique... Ramcharitmanas says that the Holy City of Prabhu Shri Ram is so beautiful that its glory is praised across the… pic.twitter.com/C9ibC7Vi7N
— ANI (@ANI) July 4, 2025
'भगवान राम में आपकी गहरी आस्था के बारे में जानता हूं'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "मैं प्रभु श्री राम में आपकी गहरी आस्था के बारे में जानता हूं. यहां की राम लीलाएं वास्तव में अनूठी हैं. रामचरितमानस में कहा गया है कि प्रभु श्री राम की पवित्र नगरी इतनी सुंदर है कि इसकी महिमा का गुणगान दुनिया भर में होता है. मुझे यकीन है कि आप सभी ने 500 साल बाद अयोध्या में राम लला की वापसी का स्वागत किया होगा. आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी. मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं. राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है."
#WATCH | Trinidad and Tobago | Addressing the Indian community, PM Modi says, "OCI cards will now be given to the 6th generation of the Indian diaspora in Trinidad and Tobago... We are not just connected by blood or surname, we are connected by belonging. India looks out to you… pic.twitter.com/hBU8tqCb9c
— ANI (@ANI) July 4, 2025
बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को अब ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे. हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं, हम अपनेपन से जुड़े हैं. भारत आपका इंतजार करता है और आपका स्वागत करता है. पीएम कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. वह उस जगह का दौरा भी कर चुकी हैं. लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव है. बिहार ने सदियों से दुनिया को विभिन्न क्षेत्रों में रास्ता दिखाया है. 21वीं सदी में भी बिहार से नए अवसर निकलेंगे."
ये भी पढ़ें: रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर