शी जिनपिंग ने PM मोदी की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बोले- भारत-चीन का अच्छे पड़ोसी बनना जरूरी

PM Modi-Xi Jinping Meeting: एससीए शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे पीएम मोदी की रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

PM Modi-Xi Jinping Meeting: एससीए शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे पीएम मोदी की रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi xi Jinping

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक Photograph: (DD)

PM Modi-Xi Jinping Meeting:पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इन दिनों चीन के दौरे पर है. इस समिट के शुरू होने से पहले पीएम मोदी और चीन की राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए. इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बार फिर से पीएम मोदी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और कहा कि चीन और भारत का एक साथ आना और अच्छे पड़ोसी बनना बहुत जरूरी है. 

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान क्या बोले शी जिनपिंग?

Advertisment

भारत-चीन की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन के लिए मित्र और अच्छे पड़ोसी बनना महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि, "ड्रैगन और हाथी का एक साथ आना ज़रूरी है". चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि, "विश्व परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. चीन और भारत दो सबसे सभ्य देश हैं. हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं. दोस्त बनना, एक अच्छा पड़ोसी बनना और ड्रैगन और हाथी का एक साथ आना बहुत जरूरी है."

चीन-भारत के राजनयिक संबंधों के 75 साल का किया जिक्र

इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस वर्ष चीन-भारत अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से संबंधों को संभालने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, "हमें बहुपक्षवाद, बहुध्रुवीय विश्व और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में अधिक लोकतंत्र को बनाए रखने की अपनी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारियों को भी निभाना होगा और एशिया तथा दुनिया भर में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना होगा."

सात साल बाद चीन के दौरे पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तियानजिन में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे. पीएम मोदी सात साल बाद चीन के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी की ये यात्रा जून 2020 में दोनों देशों के गलवानी घाटी में हुए सैन्य टकराव के बाद हुई है. इस टकराव के बाद ही दोनों देशों के संबंध खराब हुए थे. हालांकि पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी.

ये भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, खुद बताई इसकी वजह, बोलीं- 'सोच-समझ कर की प्लानिंग'

ये भी पढ़ें: SCO Summit: ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच क्या हैं शी जिनपिंग के इस बयान के मायने, भारत को लेकर कही यह बात

India-China Relations India China Relation world news in hindi Xi Jinping PM modi SCO Summit 2025
Advertisment