हांगकांग में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान समुद्र में गिरा विमान

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. दुबई से आ रहा एक बोइंग 747 मालवाहक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा.

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. दुबई से आ रहा एक बोइंग 747 मालवाहक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Hong Kong Plane Crash

हांगकांग में विमान हादसा Photograph: (Social Media)

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के एक बड़ा विमान हादसा हो गया. दुबई से आ रहा एक बोइंग 747 कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. हादसे में विमान के चारों क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन ग्राउंड पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी स्थानीय मीडिया और एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी है.

Advertisment

विमान में कार्डो अपलोड नहीं था

हादसा सुबह करीब 3:50 बजे (हांगकांग समयानुसार) हुआ. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का अगला और पिछला हिस्सा अलग हो चुका है और वह आंशिक रूप से समुद्र में डूबा हुआ है. विमान पर कोई कार्गो लोड नहीं था. 

अधिकारियों ने क्या बताया? 

हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान उत्तरी रनवे से हट गया और समुद्र में जा गिरा. हादसे में दो ग्राउंड स्टाफ भी समुद्र में गिर गए, जिनकी हालत की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, विमान संभवतः एक ग्राउंड व्हीकल से टकराया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- फैमिली को दिखाने के लिए पायलट ने प्लेन का दरवाज छोड़ दिया खुला, फिर जो हुआ!

कितनी पुरानी थी विमान? 

विमान ACT एयरलाइंस का था, जिसे अमीरात एयरलाइंस ने वेट-लीज पर लिया था. विमान की उम्र 32 साल थी और इसे पहले पैसेंजर विमान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. फिलहाल उत्तरी रनवे को बंद कर दिया गया है, जबकि दक्षिणी और केंद्रीय रनवे चालू हैं. जांच के लिए मामला एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- इस साल इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अवैध ड्रोन की संख्या में आई कमी

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में हादसा, मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री, 2 लोगों की मौत

World News Hindi World News world news in hindi Latest World News Latest World News In Hindi MidAir Plane Crashed
Advertisment