ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में हादसा, मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री, 2 लोगों की मौत

Maharashtra News: महाराष्ट्र में रविवार को ट्रेन में भारी भीड़ के चलते हादसा हो गया. दरअसल, मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री नीचे गिर गए. जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में रविवार को ट्रेन में भारी भीड़ के चलते हादसा हो गया. दरअसल, मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री नीचे गिर गए. जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train Rush

मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Maharashtra News: त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र तक ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार को इसी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में एक हादसा हो गया. जहां मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री नीचे गिर गए. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा नासिक रोड रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुआ.

Advertisment

जहां तीन यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. इनमें से दो लोगों की मौके पर  ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि ये यात्री दिवाली या छठ का त्योहार मनाने के लिए बिहार जा रहे थे या विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने घर जा रहे थे. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

यात्रियों के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, हादसा भुसावल जाने वाले ट्रैक के किलोमीटर 190/1 और 190/3 के बीच हुआ. हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं घायल यात्री को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक तीनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा भीड़भाड़ के चलते हुआ है.

बता दें कि दिवाली के त्योहार के दौरान उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. अधिकारियों का कहना है कि, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ये यात्री त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे या फिर बिहार चुनाव में मतदान के लिए यात्रा कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये यात्री ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे थे. उनका सामान भी बरामद किया गया है, जिससे उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कैरेबियन में ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को अमेरिका ने किया तबाह, ट्रंप बोले- मारे जाते 25,000 अमेरिकी

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट-शुभमन हुए फेल, अक्षर-राहुल ने बचाई लाज, गिरते-पड़ते 136 तक पहुंची टीम इंडिया

mumbai Bihar Train Accident diwali 2025 Train Accident Train MAHARASHTRA NEWS
Advertisment