/newsnation/media/media_files/2025/10/19/donald-trump-2025-10-19-11-26-30.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
US News: कैरेबियन में ड्रग्स लेकर जा रही एक संदिग्ध पनडुब्बी को अमेरिका ने नष्ट कर दिया. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने रविवार को दी. अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस ने कहा कि यह पनडुब्बी एक प्रसिद्ध मादक पदार्थ तस्करी पारगमन मार्ग से अमेरिका की तरफ आ रही थी. अमेरिका ने इस ऑपरेशन को बीते गुरुवार (16 अक्टूबर) को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ़्तों में कैरेबियन सागर में जहाजों पर अमेरिका द्वारा किया गया यह छठा हमला है. ट्रंप प्रशासन के अनुसार, पिछले पांच हमलों में 27 लोग मारे गए थे.
ट्रंप बोले- मारे जाते 25,000 अमेरिकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें ट्रंप ने इस ऑपरेशन की सराहना की. उन्होंने दावा किया कि अगर पनडुब्बी को अमेरिकी तटों तक पहुंचने दिया जाता, तो 25,000 अमेरिकी मारे जाते. ट्रंप ने ये भी कहा कि हमले में बचे दो लोगों को हिरासत और अभियोजन के लिए उनके मूल देशों, इक्वाडोर और कोलंबिया, वापस भेज दिया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "अगर मैंने इस पनडुब्बी को तट पर आने दिया, तो कम से कम 25,000 अमेरिकी मारे जाएंगे." उन्होंने आगे कहा कि इस 'बहुत बड़ी' ड्रग ले जाने वाली पनडुब्बी को नष्ट करना उनके लिए 'बहुत बड़ा सम्मान' था. इस हमले में किसी भी अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मेरी निगरानी में, संयुक्त राज्य अमेरिका जमीन या समुद्र के रास्ते अवैध ड्रग्स की तस्करी करने वाले मादक पदार्थों के आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद."
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने की पुष्टि
वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश के एक नागरिक को अमेरिकी अधिकारियों ने पकड़ लिया है और उसे कोलंबिया वापस भेज दिया जाएगा, जहां उस पर मुकदमा चलाया जाएगा. पेट्रो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "हमने नार्को पनडुब्बी में हिरासत में लिए गए कोलंबियाई नागरिक को प्राप्त कर लिया है, हमें खुशी है कि वह जीवित है और उसके साथ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."
ड्रग्स के खिलाफ ट्रंप की कार्रवाई
बता दें कि ट्रंप ने लैटिन अमेरिका से अमेरिका में ड्रग्स के प्रवाह को रोकने पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने इस क्षेत्र में ड्रग्स ले जाने वाले जहाजों पर अपने प्रशासन द्वारा किए गए हमलों का भी बचाव किया है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त मानवाधिकार विशेषज्ञों ने उनके कार्यों की आलोचना की है और उन्हें "न्यायिक हत्याएं" कहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, 21 रन पर गिरे 3 विकेट, नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला
ये भी पढ़ें: Dhanteras Shopping: इस धनतेरस पर पिछली बार से 25 प्रतिशत अधिक बिका सोना, कुल एक लाख करोड़ की हुई खरीदारी