रोहित-विराट-शुभमन हुए फेल, अक्षर-राहुल ने बचाई लाज, गिरते-पड़ते 136 तक पहुंची टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मुकाबले को बारिश के चलते 26 ओवर का कर दिया गया. जिसमें भारतीय टीम ने केएल राहुल और अक्षर पटेल के योगदान के चलते 136 रन बना दिए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मुकाबले को बारिश के चलते 26 ओवर का कर दिया गया. जिसमें भारतीय टीम ने केएल राहुल और अक्षर पटेल के योगदान के चलते 136 रन बना दिए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित-विराट-शुभमन हुए फेल, अक्षर-राहुल ने बचाई लाज

रोहित-विराट-शुभमन हुए फेल, अक्षर-राहुल ने बचाई लाज Photograph: (Source - BCCI/X)

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बारिश के लगातार खलल के चलते मुकाबले को 26 ओवर का कर दिया गया. जिसमें भारतीय टीम ने केएल राहुल और अक्षर पटेल के योगदान के चलते 136 रन बना दिए हैं. 

Advertisment

फेल हुआ टॉप ऑर्डर 

पर्थ में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने 8 रन ही बनाए, तो उनके साथी विराट कोहली तो 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता तक खोलने में कामयाब नहीं हुए. शुभमन गिल ने भी सिर्फ 10 रन का योगदान दे पाए. उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी 11 रन बनाकर चलते बने. सिर्फ 45 के स्कोर पर आधी टीम इंडिया पवेलियन में बैठ चुकी थी. 

अक्षर पटेल और केएल राहुल ने दिखाया दम 

तीसरी बार बारिश के चलते मैच रुकने के बाद दोबारा शुरू हुआ तो मुकाबला 26 ओवर का कर दिया गया. उस समय टीम इंडिया का स्कोर कुछ ज्यादा बड़ा होता नजर नहीं आ रहा था. इस मुश्किल स्थिति में अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला, दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हुई.

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर आउट हुए, तब तक उन्होंने 38 गेंदों में 31 रन बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे दिया था. केएल राहुल 25वें ओवर की दूसरी पर मिच ओवन का शिकार बने, उन्होंने 31 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 136 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

स्टार्क-हेजलवुड का जलवा 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने जबरदस्त गेंदबाजी की. स्टार्क ने 6 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंने विराट कोहली को चलता किया थातो जोश ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट लिए. उनके अलावा मिच ओवन और मैथ्यू कुनेहमन ने भी 2-2 विकेट हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें - 7 महीनों का इंतजार, 8 गेंदों में हुआ काम-तमाम, विराट कोहली के नाम जुड़ा आनचाहा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - 'भाई मैं तो उड़ रहा हूं', रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर से क्यों कही थी ये मजेदार बात

यह भी पढ़ें - "भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi IND vs AUS 1st ODI Live Score ind vs aus 1st odi live ind vs aus 1st odi IND vs AUS ODI ind vs aus odi records
Advertisment