/newsnation/media/media_files/2025/08/16/viral-news-british-airways-2025-08-16-23-24-50.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (SM)
लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब पायलट ने विमान के बीच सफर के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खुला छोड़ दिया. यह घटना ट्रांसअटलांटिक उड़ान के दौरान हुई और इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना गया. बताया जा रहा है कि पायलट चाहता था कि उसकी फैमिली, जो उसी फ्लाइट में सफर कर रही थी, उसे विमान उड़ाते हुए देख सके.
यात्री और क्रू मेंबर्स गए घबरा
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही क्रू और यात्रियों ने दरवाजा खुला देखा, विमान में बेचैनी और डर फैल गया. कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए और शिकायत दर्ज कराई. सूत्रों के अनुसार, दरवाजा काफी देर तक खुला रहा, जिससे सुरक्षा को लेकर संदेह और चिंता और बढ़ गई. क्रू मेंबर्स इतने चिंतित हुए कि मामले की रिपोर्ट अमेरिका में दर्ज कराई गई और तुरंत पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया.
यात्रियों को हुई परेशानी
यह घटना न्यूयॉर्क से लंदन जा रही BA174 फ्लाइट में हुई थी, जिसे बोइंग 777-300 से संचालित किया जाना था. उड़ान 8 अगस्त को लैंड करने वाली थी लेकिन पायलट के निलंबन के बाद इसे रद्द करना पड़ा. सैकड़ों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई. हालांकि ब्रिटिश एयरवेज ने तुरंत वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की और ज्यादातर यात्री अपने गंतव्य तक केवल चार घंटे की देरी से पहुंच पाए.
जांच के बाद पायलट की वापसी
ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की. गौरतलब है कि 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद से दुनिया भर की एयरलाइंस ने यह नियम लागू कर रखा है कि उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा हर समय बंद और लॉक रहना चाहिए.
जांच पूरी होने के बाद एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि घटना में कोई सुरक्षा खतरा नहीं था. पायलट को अस्थायी निलंबन के बाद ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया है. ब्रिटिश एयरवेज ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा और सेफ्टी उसके लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की खबर, यात्रियों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया के एक और विमान में आई तकनीकी खराबी, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल