/newsnation/media/media_files/2025/06/29/pak-army-chief-asim-munir-2025-06-29-14-18-31.jpg)
पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर Photograph: (Social Media)
Pak Army Chief Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर लगातार भारत के खिलाफ जहर उलगने वाले बयान दे रहे हैं. आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है. पाक सेना प्रमुख ने कहा है कि, कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस है. यही नहीं उसने कहा कि अगर भारत भविष्य में पाकिस्तान पर हमला करता है तो उसका निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
भारत के खिलाफ आसिम मुनीर ने उगला जहर
दरअसल, शनिवार को पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इसी कार्यक्रम के दौरान आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला. पाक आर्मी चीफ ने कहा कि, पाकिस्तान एक क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक है. मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ने हर बार बिना उकसावे के भारत की आक्रामकता का जवाब संयम और समझदारी से दिया है.
कश्मीर को बताया पाकिस्तान के गले की नस
यही नहीं आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि, कश्मीर पाकिस्तान की 'जुगुलर वेन' यानी गले की नस है. मुनीर ने कहा कि, "कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और यह हमेशा रहेगी. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे." उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के हिसाब से कश्मीर मुद्दे के न्यायपूर्ण समाधान के लिए आवाज उठाता रहेगा.
ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था. भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी. जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.
इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. उसके बाद भारत ने भी सैन्य कार्रवाई कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. जिससे पाकिस्तान बौखला हुआ है. इसीलिए आसिम मुनीर ने शनिवार को अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के अंतिम चरण में था. उन्होंने कहा कि भारत ने इसी समय तनाव फैलाकर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश की. बता दें कि पाकिस्तान हर बार खुद के आतंकवाद से ग्रस्त बताया है जबकि दुनिया ये भी जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के लिए कुख्यात है.
ये भी पढ़ें: देश के करोड़ों लोगों ने योग दिवस पर किया योग, मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra Stampede: जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़, तीन लोगों की हुई मौत