/newsnation/media/media_files/2025/06/29/mann-ki-baat-2025-06-29-11-16-05.jpg)
Mann Ki Baat Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें संस्करण में कहा कि आप सभी इस समय योग की ऊर्जा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्मृतियों से भरे होंगे. इस बार भी 21 जून को देश दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. आपको याद है 10 साल पहले इसका प्रारंभ हुआ. 10 साल में ये सिलसिला हर साल पहले से भी ज्यादा भव्य बनता जा रहा है. यह इस बात का भी संकेत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं.
#MannKiBaat | PM Modi to Address the Nation in 'Mann Ki Baat' Today
— DD News (@DDNewslive) June 29, 2025
Prime Minister #NarendraModi will share his thoughts with people across India and abroad in the 123rd edition of his radio programme Mann Ki Baat at 11 AM today.#MannKiBaat#PMModi#RadioConnect#VoiceOfIndia… pic.twitter.com/Jgek3WwaLt
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें संस्करण में कहा कि हमने इस बार योग की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं. विशाखापत्तनम के समुंद्र तट पर 3 लाख लोगों ने एक साथ योग किया. विशाखापट्टनम से ही एक और अद्भुत दृश्य सामने आया. 2000 से ज्यादा आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किए. सोचिए कितना अनुशासन, कितना समर्पण रहा होगा. हमारे नौसेना के जहाजों पर भी योग की भव्य झलक दिखी. तेलंगाना में 3000 दिव्यांग साथियों ने एक साथ योग शिविर में भाग लिया. उन्होंने दिखाया कि कैसे योग सशक्तिकरण का माध्यम भी है. दिल्ली के लोगों ने योग को स्वच्छ यमुना के संकल्प के साथ जोड़ा और यमुना तट पर जाकर योग किया. जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है वहां भी योग किया. हिमालय की बर्फिली चोटियां और ITBP के जवान, वहां भी योग दिखा. साहस और साधना साथ-साथ चले.
PM Shri @narendramodi's #MannKiBaat with nation. https://t.co/73SS5Zle4j
— BJP (@BJP4India) June 29, 2025
PM मोदी ने कहा कि लंबे समय के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा का फिर से शुभारंभ हुआ है. कैलाश मानसरोवर यानी, भगवान शिव का धाम. हिन्दू, बौद्ध, जैन, हर परंपरा में कैलाश को श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माना गया है. 3 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है और सावन का पवित्र महीना भी कुछ ही दिन दूर है. अभी कुछ दिन पहले हमने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भी देखी है. 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' यानी WHO ने भारत को Trachoma free घोषित कर दिया है. अब भारत Trachoma मुक्त देश बन चुका है. ये उन लाखों लोगों की मेहनत का फल है, जिन्होंने बिना थके, बिना रुके, इस बीमारी से लड़ाई लड़ी. ये सफलता हमारे health workers की है.
#MannKiBaat | In the Latest Episode of Mann Ki Baat, PM Narendra Modi painted a vibrant picture of Bodoland in Assam, once known for unrest, now shining on India’s sports map through the power of football.
— DD News (@DDNewslive) June 29, 2025
With over 3,700 teams and 70,000 players participating in the Bodoland… pic.twitter.com/CXJEOOdR36
हाल ही में International Labour Organization ILO की बड़ी अहम Report आई है. इस Report में कहा गया है कि भारत की 64% से ज्यादा आबादी को अब कोई-ना-कोई Social Protection Benefit जरूर मिल रहा है. सामाजिक सुरक्षा - ये दुनिया की सबसे बड़ी coverage में से एक है. Emergency लगाने वालों ने ना सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाए रखने का था. इस दौरान लोगों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित किया गया था. इसके ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. बोडोलैंड आज अपने एक नए रूप के साथ देश के सामने खड़ा है. यहां के युवाओं में जो ऊर्जा है, जो आत्मविश्वास है, वो फुटबॉल के मैदान में सबसे ज्यादा दिखता है. बोडो Territorial Area में बोडोलैंड CEM Cup का आयोजन हो रहा है. ये सिर्फ एक Tournament नहीं है, ये एकता और उम्मीद का उत्सव बन गया है. मेघालय का Eri Silk... इसे कुछ दिन पहले ही GI Tag मिला है. Eri Silk मेघालय के लिए एक धरोहर की तरह है. यहां की जनजातियों ने, खासकर ख़ासी समाज के लोगों ने पीढ़ियों से इसे सहेजा भी है, और अपने कौशल से समृद्ध भी किया है.