/newsnation/media/media_files/2025/05/16/vslONphDLGTTiwVaReHJ.png)
Ishaq Dar (File)
पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे वक्त से रिश्ते खराब हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने दो ही दिन में पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी थी. पाकिस्तान वह दर्द जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएगा. ऑपरेशन सिंदूर इतना खतरनाक था कि पाकिस्तान को दो दिन में ही पस्त हो गया और सीजफायर की भीख मांगने लगा. अब पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के साथ हर मुद्दे पर बात करने के लिए राजी है.
भारत के साथ सम्मानजनक और गरीमापूर्ण बातचीत के लिए तैयार पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान, डार ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर भारत के साथ सम्मानजनक और गरीमापूर्ण समग्र बातचीत के लिए तैयार है. डार ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करने के लिए कभी भी भीख नहीं मांगेगा.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar: बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में आए; सामने आई फोटोज
भारत ने बातचीत के लिए रखी ये शर्त
मीडिया से बात करते हुए डार ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर विवाद के साथ-साथ विभिन्न लंबित मुद्दों पर अपनी पुरानी स्थिति के अनुसार बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि, भारत कई बार साफ कर चुका है कि भारत पाकिस्तान के साथ सिर्फ और सिर्फ पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात करेगा. भारत ने पाकिस्तान से बातचीत की शर्त रखी है कि पड़ोसी देश को सबसे पहले आतंकवाद रोकना होगा, जिसके बाद ही नई दिल्ली बातचीत के लिए मेज पर आएगा.
ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'पाकिस्तान मुद्दे पर भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा', विदेश मंत्री की दो टूक
2003 में पाकिस्तान ने शुरू की थी समग्र बातचीत
बता दें, 2003 में भारत और पाकिस्तान के साथ समग्र बातचीत शुरू की गई थी. उस वक्त पाकिस्तान में जनरल परवेज मुशर्रफ का शासन था. इसमें दोनों देशों के बीच के सभी विवादास्पद मुद्दों को शामिल किया था, जिसमें आठ खंड थे. हालांकि, 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद ये वार्ता बेपटरी हो गई और फिर कभी भी ठीक से बहाल नहीं हो पाई.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: फिर से अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे जैश और लश्कर, भारत के लिए होगी ये चुनौती