Bihar: बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में आए; सामने आई फोटोज

Bihar: जैश के तीन आतंकी बिहार में घुस गए हैं. तीनों आतंकी पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल से होते हुए भारत में घुसे हैं. पुुलिस हाईअलर्ट पर है.

Bihar: जैश के तीन आतंकी बिहार में घुस गए हैं. तीनों आतंकी पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल से होते हुए भारत में घुसे हैं. पुुलिस हाईअलर्ट पर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
3 Jaish Terrorists entered in Bihar Police High alert amid Bihar Elections

3 terrorists Photos

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की जानकारी सामने आई है, जिस वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाईअलर्ट जारी किया है. आतंकियों के घुसने की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय सहित विभिन्न वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं. 

तीनों की पहचान आई सामने

Advertisment

जानकारी सामने आई है कि तीनों नेपाल से बिहार में घुसे हैं. तीनों के तीनों पाकिस्तानी ही हैं. तीनों की पहचान हो गई है. एक का नाम- हसैनअली है, जो रावल पिंडी का रहने वाला है. दूसरे आतंकी का नाम आदिल हुसैन है और ये उमरकोट का रहने वाला है. तीसरे आतंकी का नाम मोहम्मद उस्मान है. वह बहावलपुर का रहने वाला है. जानकारी है कि तीनों के तीनों जैश के मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हैं. 

पुलिस ने साझा की आतंकियों की तस्वीरें

बिहार पुलिस ने तीनों आतंकियों की तस्वीरे साझा की हैं. इनके पासपोर्ट से संबंधित जानकारियां बिहार के सीमावर्ती जिलों के अफसरों के साथ शेयर की गई है. बिहार के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आतंकी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. आतंकियों के बिहार में घुसने के बाद से हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.   

बिहार की ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: वोटर अधिकार यात्रा के बीच जानकी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, माता सीता की पूजा-अर्चना की

अगस्त के दूसरे सप्ताह में पहुंचे थे काठमांडू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि तीनों आतंकवादी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंच गए थे. पिछले सप्ताह ही वे काठमांडू से बिहार में घुस गए थे. अब जाकर उनके बिहार आने की जानकारी मिली है. आशंका है कि आतंकी बिहार से निकलकर दूसरे प्रदेश में जाएंगे और वहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देंगे.  

बिहार चुनाव के मौके पर बिहार में दाखिल हुए आतंकी

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया है. जानकारी जुटाने और संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. खास बात है कि आतंकियों के बिहार में घुसने की जानकारी ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब प्रदेश में एसआईआर का मुद्दा गरम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे तमाम वरिष्ठ नेताओं का बिहार में आना-जाना इन दिनों बढ़ा हुआ है. 

बिहार की ये खबर भी पढ़ें- Bihar: पटना में कक्षा 5वीं की छात्रा ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में मौत आक्रोशित परिजनों ने की पुलिस से मारपीट

pakistan Bihar
Advertisment