Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर अफगानिस्तान पर किया हमला, छह लोगों की मौत, कई घायल

Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ जारी शांति समझौते को तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने अफगान शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ जारी शांति समझौते को तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने अफगान शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack File

File Photo

Pak-Afghan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जारी संघर्ष विराम को पाकिस्तान ने तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत में हवाई हमले किए हैं. हमलों में दो बच्चों सहित छह लोग मर गए. सात लोग हमले में घायल भी हो गए हैं. अफगान सरकार की ओर से अब तक घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Advertisment

जानें क्या बोली अफगान मीडिया

अफगानिस्तानी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने देश के अरगुन और बरमाल जिलों के रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान ने आम लोगों के घरों को निशाना बनाया है. 

दोनों पक्ष सीजफायर बढ़ाने के पक्ष में थे

बता दें, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है, जिसके बाद कतर के दोहा में दोनों देशों ने शांति कायम करने के लिए 48 घंटे का सीजयफायर समझौता किया. तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान ने आह्वान किया था कि सीजफायर को बढ़ाया जाए. इसके लिए शनिवार को दोनों देशों के बीच बातचीत होने वाली थी.  

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनाव बरकरार, सीजफायर को लेकर शहबाज अलग-थलग पड़े

शनिवार को भी होनी थी शांति समझौते के लिए बैठक

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद की लीडरशिप में अफगान प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दोहा के लिए रवाना होने वाला था. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए दोहा पहुंच चुका है.

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- क्यों अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव फैला रहा है पाकिस्तान? खुद अफगान सरकार ने दिया जवाब

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालाय ने की थी सीजफायर की घोषणा 

बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच अगले 48 घंटे के लिए एक अस्थाई युद्धविराम करने की घोषणा हुई थी.  पाकिस्तानी मंत्रालय के अनुसार, तालिबान के अनुरोध पर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तानी तालिबान सरकार के बीच युद्धविराम करने का फैसला किया गया है.  

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित

afghanistan pakistan
Advertisment