/newsnation/media/media_files/2025/10/13/pakistan-afghanistan-border-tension-reason-2025-10-13-09-37-59.png)
File Photo
पाकिस्तान…एक ऐसा नाम, जो हर किसी से उलझता रहता है. भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब अफगानिस्तान से भिड़ गया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव बढ़ रहा है. पाकिस्तान हमेशा की तरह इस बार भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. इस बीच, अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है.
अफगानिस्तान के खिलाफ झूठ फैला रहा है पाकिस्तान
अफगान सरकार का कहना है कि पाकिस्तान एक बड़े मकसद के तहत अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव फैला रहा है. पाकिस्तान अपने देश की अराजकता से अपने लोगों का ध्यान भटकाने में लगा हुआ है. पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ झूठ फैला रहा है. अफगाान सरकार का कहना है कि पिछले कुछ समय से हमारे यहां शांति है. देश विकास की ओर अग्रसर है. यही प्रगति पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. उसके आंखों में अफागनिस्तान की तरक्की खटक रही है. इसी वजह से दुरंड रेखा पर पाकिस्तान बार-बार तनाव बढ़ा रहा है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित
पाकिस्तान की हरकत से हमारे यहां अशांति फैल रही है- IIA प्रवक्ता
अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात (IIA) के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नाकामियां छिपाने में लगा हुआ है. वह अपनी सुरक्षा का हवाला देकर क्षेत्र में अस्थिरता फैला रहा है. पाकिस्तान की ये हरकत हमारी शांति को नुकसान पहुंचा रही है. पाकिस्तान को ध्यान रखना होगा कि उसकी हर हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
58 पाकिस्तानी सैनिकों की हुई मौत
शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई हमला किया था. इसका कड़ा जवाब देते हुए अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान की सीमा पर मोर्चा खोल दिया है. अफगानी सरकार का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला गया है. पाकिस्तान की 25 चौकियों पर भी कब्जा कर लिया गया है. वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि उनके सिर्फ 23 सैनिकों की ही मौत हुई है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत-अफगानिस्तान के साझे बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया, कश्मीर को लेकर जताई नाराजगी