Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित

Kabul Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हवाई हमले हो गए. एक के बाद एक करके लगातार दो हमले हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Kabul Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हवाई हमले हो गए. एक के बाद एक करके लगातार दो हमले हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack File

File Photo

Kabul Attack: अफगानिस्तान में गुरुवार देर रात ताबड़तोड़ दो हमले हो गए, जिस वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने कथित रूप से ये हमला किया है. पाकिस्तान ने टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किया. घटना देश की राजधानी काबुल की है.  

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ने काबुल शहर में पाकिस्तानी तालिबान के नूर मोहम्मद की कार और एक गेस्ट हाउस पर अटैक किया है. मामले में महसूद की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में महसूद ने कहा कि वे सुरक्षित हैं, जो भी खबरें चल रही है, वह पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी का दुष्प्रचार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काबुल में अब ड्रोन्स भी दिखाई दे रहे हैं. 

अफगानिस्तान और तालिबान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Afghanistan: तालिबान ने अफगानिस्तान में बंद किया इंटरनेट, लड़कियों की पढ़ाई पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

काबुल शहर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी- जबीउल्लाह

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने शहर में असामान्य हवाई गतिविधियों की पुष्टि की है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि काबुल शहर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई है. हालांकि, किसी को भी चिंता करने का आवश्यकता नहीं है. सब ठीक है. घटना की जांच की जा रही है. अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

अफगानिस्तान और तालिबान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Afghanistan: 45 साल के मर्द ने छह साल की बच्ची से किया निकाह, दूल्हे ने लड़की के परिवार को दिया था पैसा

कई जगहों पर अज्ञात विमानों ने हमले किए- स्थानीय

काबुल के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि अज्ञात विमानों ने कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं. शहर के मध्य और उत्तरी जिलों में हुए तेज धमाकों की वजह से सब लोग जग गए. विभिन्न मीडिया रिपोेर्ट में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने आम लोगों के घरों को भी निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें काबुल शहर के ऊपर ड्रोन और लड़ाकू विमान दिखाई दे रहे हैं. 

अफगानिस्तान और तालिबान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- महिलाओं के बोलते ही बिगड़ जाती है मर्दों की नीयत, देश ने लगा दी औरतों की इस चीज पर पाबंदी

अफगानिस्तान और तालिबान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगी बड़ी पाबंदी, दूसरे पुरुषों को देखने पर लगेगा जुर्माना

taliban pakistan
Advertisment