Pakistan-Saudi Defence Deal: पाकिस्तान-सऊदी अरब के बीच हुआ रक्षा समझौता, जानें एग्रीमेंट की खास बात

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच एक रक्षा समझौता हुआ है, जिस पर शहबाज शरीफ और मोहम्मद बिन सलमान ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. जानें डील की खास बात क्या है....

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच एक रक्षा समझौता हुआ है, जिस पर शहबाज शरीफ और मोहम्मद बिन सलमान ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. जानें डील की खास बात क्या है....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan-Saudi Defence Deal see updates in hindi

Pakistan-Saudi Defence Deal

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रक्षा समझौता हो गया है. दोनों देशों ने औपचारिक रूप से रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं. पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस डील के बाद से दशकों पुरानी दोस्ती और रक्षा साझेदारी में मजबूती आएगी. 

Advertisment

इस समझौते से साफ होता है कि दोनों देश अपनी सुरक्षा बढ़ाने और विश्व में सुरक्षा-शांति प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस डील का उद्देश्य रक्षा सहयोग के पहलुओं का विकास करना है और किसी भी हमले के खिलाफ संयुक्त रूप से मजबूती से जवाब देना है.

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- लश्कर–ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को रिनोवेट करने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने दिए चार करोड़, Operation Sindoor में हुआ था बर्बाद

पाकिस्तानी पीएमओ ने जारी किया बयान

डील को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में पाकिस्तानी पीएमओ ने कहा कि पाकिस्तान या सऊदी अरब पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो इसे दोनों देशों के खिलाफ हमला माना जाएगा. 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रियाद की आधिकारिक यात्रा के दौरान, रणनीतिक रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक

संयुक्त बयान में क्या कहा गया

समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि आठ दशक पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए भाईचारे, इस्लामिक एकजुटता और साझा रणनीतिक हितों के बंधनों को मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों ने रणनीतिक रक्षा समझौते पर साइन किए हैं. 

बयान में कही गई है ये बात

पाकिस्तान-सऊदी के संयुक्त बयान में कहा गया कि ये समझौता द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने और क्षेत्रीय वैश्विक शांति में योगदान देनें के लिए संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध है. इस योजना का उद्देश्य रक्षा सहयोग को विकसित करना है और किसी भी हमले के खिलाफ संयुक्त प्रतिरोध को मजबूत करना है. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- सिर्फ हिंदू-जैन और सिख ही नहीं, पाकिस्तान में इन मुसलमानों को भी कहा जाता है गैर मुस्लिम; क्या CAA के तहत मिलेगी नागरिकता?

Saudi Arabia pakistan
Advertisment