Indo-Pak Relations: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत से बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने एक दिन पहले यानी बुधवार को कहा कि उनका देश लंबित मामलों को सुलझाने के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहता है. पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है.
Indo-Pak Relations: शहबाज शरीफ से मुलाकात की
ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने ये टिप्पणी की. दरअसल, मैरियट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने शहबाज शरीफ से मुलाकात की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विस्तार से बात की.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन? पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ
Indo-Pak Relations: ईरान दौरे के दौरान भी भारत से बात करने की जताई थी इच्छा
ये पहली बार नहीं है कि शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव दिया हो. इससे पहले ईरान दौरे के दौरान भी शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और इसके लिए वह भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार ही हल करेंगे. शरीफ ने कहा था कि वे सिंधु नदी के मुद्दों पर भी शांति से बात करने के लिए तैयार हैं. व्यापार को बढ़ावा देने और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हम बात कर सकते हैं. बस भारत गंभीर हो.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में फिर से हो सकता है तख्तापलट, अब तक इतने बार हो चुका है खेला
Indo-Pak Relations: पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में सिखाया सबक
22 अप्रैल को पाकिस्तान स्थित आंतकियों ने कश्मीर के पहगाम में 26 हिंदू पर्यटकों को चुन-चुनकर मार डाला था. पहलगाम हमले के बाद सात मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारत के अटैक में पाकिस्तान स्थित 100 आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर अटैक किया और भारत ने फिर से पाकिस्तान की लंका लगा दी. भारत और पाकिस्तान के बीच करीब चार दिनों तक युद्ध चला, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी.