/newsnation/media/media_files/2025/12/13/pakistan-pm-shehbaz-sharif-waiting-for-putin-2025-12-13-10-25-14.jpg)
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की फिर हुई बेइज्जती Photograph: (@RTNews)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विदेशी दौरों पर हर बार बेइज्जती का सामना करना पड़ता है. अब तुर्कमेनिस्तान में पाक पीएम की घोर बेइज्जती हुई. जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ इनदिनों तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भाव तक नहीं दिया और बैठक के लिए 40 मिनट तक इंतजार करवाया. इसके बाद शरीफ जबरन ही पुतिन की बैठक में घुस गए.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाक पीएम शहबाज शरीब इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में भाग लेने के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे हैं. जहां शुक्रवार को उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले थे, लेकिन यहां पुतिन ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया और शरीफ को करीब 40 मिनट तक इंतजार करवाया. बता दें कि इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट की बैठक के लिए पुतिन के अलावा तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगान भी तुर्कमेनिस्तान पहुंचे हैं. जहां पुतिन और शहबाज शरीफ की बैठक होनी थी. लेकिन इसके लिए रूसी राष्ट्रपति ने शहबाज शरीफ को करीब 40 मिनट तक इंतजार करवाया.
जबरन मीटिंग हॉल में घुसे शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ के इंतजार करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान शहबाज को काफी बेचैन भी नजर आ रहे हैं. शहबाज शरीफ के साथ उनकी कैबिनेट के कई बड़े मंत्री भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. जिनसे शरीफ आंखों ही आंखों में बात करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन शरीफ के साथ मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे तो शरीफ खुद ही उस हॉल में जबरन घुस गए जहां पुतिन और एर्दोगान के बीच बैठक चल रही थी.
🚨 PAKISTAN’S GLOBAL COMEDY SHOW CONTINUES!
— The Alternate Media (@AlternateMediaX) December 12, 2025
PM Shehbaz Sharif waited 40 minutes for Putin…
Got impatient…
Then walked straight into Putin’s meeting with Erdogan like a lost tourist- and slipped out in 10 minutes. 😭🤦♂️
Only Pakistan can turn diplomacy into full-time… pic.twitter.com/A9RxTt9a7r
बेइज्जती के बाद हुई शरीफ और पुतिन की बैठक
लेकिन करीब दस मिनट बाद ही वे उस हॉल से बाहर भी निकल आए. उसके कुछ देर बाद पुतिन मीटिंग हॉल से बाहर आए और उसके बाद उन्होंने मीडिया को देखकर आंखों से इशारा भी किया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुतिन और शरीफ की बैठक हुई. इस घटना का एक वीडियो रशिया टुडे (RT News) ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लेकिन कुछ घंटे बाद ही रशिया टुडे ने इस पोस्ट को हटा किया. उन्होंने पोस्ट को हटाने की वजह बताते हुए कहा कि इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
पहले भी हो चुकी है शरीफ की विदेशों में बेइज्जती
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब विदेशी दौरे पर शहबाज शरीफ की बेइज्जती हुई हो. इससे पहले चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के दौरान भी उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ा था. दरअसल, चीन के तियानजिन में इसी साल हुई एससीओ समिट के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी शहबाज के सामने से बातचीत करने हुए निकल गए. इस दौरान दोनों नेताओं ने शरीफ की तरफ देखा तक नहीं था. जबकि शरीफ दोनों नेताओं को टकटकी लगाकर देखते रह गए थे.
ये भी पढ़ें: ट्रंप, बिल क्लिंटन और बिल गेट्स के साथ नजर आया जेफरी एपस्टीन, सामने आईं 19 नई तस्वीरें, अमेरिका में फिर गरमाई राजनीति
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us