Donald Trump: व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट पर छाया कानूनी संकट, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

Donald Trump: व्हाइट हाउस के नए बॉलरूम निर्माण को लेकर ट्रंप प्रशासन मुश्किल में घिर गया है. बता दें कि एक NGO ने परियोजना पर रोक लगाने के लिए मुकदमा दायर किया है, जिसमें नियमों के उल्लंघन और विरासत को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

Donald Trump: व्हाइट हाउस के नए बॉलरूम निर्माण को लेकर ट्रंप प्रशासन मुश्किल में घिर गया है. बता दें कि एक NGO ने परियोजना पर रोक लगाने के लिए मुकदमा दायर किया है, जिसमें नियमों के उल्लंघन और विरासत को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Trump-White-house-ballroom-project

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के नवीनीकरण प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा झटका लगा है. वाशिंगटन स्थित एक प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संस्था (NGO) नेशनल ट्रस्ट फॉर हिस्टोरिक प्रिजर्वेशन ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है. यह मुकदमा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग से जुड़े एक विशाल नए बॉलरूम के निर्माण को रोकने के लिए किया गया है.

Advertisment

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह कानूनी चुनौती शुक्रवार (12 दिसंबर) को दायर की गई. इसमें व्हाइट हाउस परिसर में प्रस्तावित करीब 90,000 वर्ग फुट के विस्तार को निशाना बनाया गया है. यह प्रोजेक्ट राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल की प्रमुख नवीनीकरण योजनाओं में से एक माना जा रहा है. संरक्षण से जुड़े संगठनों का कहना है कि इस निर्माण से व्हाइट हाउस का ऐतिहासिक चरित्र प्रभावित होगा.

क्यों किया गया मुकदमा दर्ज?

नेशनल ट्रस्ट फॉर हिस्टोरिक प्रिजर्वेशन लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का विरोध करता रहा है. संगठन का आरोप है कि ट्रंप प्रशासन ने जरूरी कानूनी और पर्यावरणीय समीक्षा प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया. हालांकि, निर्माण को रोकने के लिए यह पहला औपचारिक कानूनी कदम है. संस्था की अध्यक्ष कैरल क्विलन ने व्हाइट हाउस को “अमेरिकी आदर्शों का सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक” बताते हुए कहा कि इतिहास से जुड़ी जगहों की रक्षा के लिए यह मुकदमा जरूरी हो गया था.

मुकदमे में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इनमें नेशनल कैपिटल प्लानिंग कमीशन को निर्माण योजना जमा न करना, पर्यावरणीय आकलन न कराना और एक फेडरल पार्क के भीतर निर्माण के लिए कांग्रेस से अनुमति न लेना शामिल है. इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि यह प्रोजेक्ट अमेरिकी संविधान के प्रॉपर्टी क्लॉज का उल्लंघन करता है, जो फेडरल संपत्तियों पर कांग्रेस को अधिकार देता है.

यह भी पढ़ें-Trump Tariff: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भारत पर 50% टैरिफ को खत्म करने का प्रस्ताव पेश, फैसले को 'अवैध' करार दिया

ट्रंप प्रशासन का रुख

ट्रंप प्रशासन ने अभी तक इस मुकदमे पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह कानून के दायरे में है. इससे पहले व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने नेशनल ट्रस्ट को राजनीतिक एजेंडा से प्रेरित संगठन बताया था.

बताया जा रहा है कि ईस्ट विंग के एक हिस्से को गिराने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. नए बॉलरूम में करीब 1,000 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसकी अनुमानित लागत 200 मिलियन डॉलर से बढ़कर 300 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. प्रशासन का दावा है कि इस प्रोजेक्ट को निजी दानदाताओं द्वारा फंड किया जा रहा है. अगर यह निर्माण पूरा होता है, तो यह ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में होने वाला सबसे बड़ा भौतिक बदलाव होगा.

यह भी पढ़ें-ट्रंप का दावा, गंभीर सीमा संघर्षों के बाद थाईलैंड और कंबोडिया युद्धविराम पर सहमत

World News Donald Trump International News
Advertisment