ट्रंप का दावा, गंभीर सीमा संघर्षों के बाद थाईलैंड और कंबोडिया युद्धविराम पर सहमत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल और कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत के साथ "बहुत अच्छी" बातचीत हुई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल और कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत के साथ "बहुत अच्छी" बातचीत हुई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
US President Donald Trump on Migrant Worker

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

बीते एक सप्ताह से जारी सीमा संघर्षों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब पांच लाख लोग विस्थापित हो  गए हैं. इन संघर्षों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को ऐलान किया कि थाईलैंड और  कंबोडिया ने एक बार फिर से अपने युद्धविराम समझौते पर राजी हो गए हैं. उन्होंने इस समझौते के लिए अपने व्यक्तिगत हस्तक्षेप और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की मदद को श्रेय दिया.

Advertisment

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल और कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत के  साथ "बहुत अच्छी" बातचीत हुई. दोनों नेता "आज शाम से सभी प्रकार की गोलीबारी बंद करने" पर सहमत हुए. उन्होंने कहा कि दोनों नेता अक्टूबर में मलेशिया के कुआलालंपुर में हस्ताक्षरित "मूल शांति समझौते" पर लौटने के लिए भी सहमत हुए. 

20 लोगों की मौत हो चुकी 

बीते एक सप्ताह से जारी सीमा संघर्षों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब पांच लाख लोग विस्थापित हो गए हैं. इन संघर्षों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को ऐलान किया कि थाईलैंड और कंबोडिया ने एक बार फिर से युद्धविराम समझौते को तुरंत नवीनीकृत करने पर सहमित जताई है. उन्होंने इस समझौते को  लेकर अपने व्यक्तिगत हस्तक्षेप और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की मदद को श्रेय दिया. 

बड़ी राजनयिक उपलब्धि बताया

ट्रंप ने हालिया हिंसा को भड़काने वाली सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की घटना को एक दुर्घटना बताया। मगर थाईलैंड की कड़ी जवाबी कार्रवाई को स्वीकार करते हुए शांति संबंधों की बहाली को एक बड़ी राजनयिक उपलब्धि बताया। ट्रंप ने अपने  पोस्ट में आगे कहा, "सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में कई थाई सैनिक मारे गए और घायल हुए, यह एक दुर्घटना थी, लेकिन थाईलैंड ने फिर भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की। दोनों देश शांति और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ निरंतर व्यापार के लिए  तैयार हैं। मैं इस बेहद महत्वपूर्ण मामले में सहयोग के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को भी धन्यवाद देना    चाहता हूं।"

Donald Trump
Advertisment