ट्रंप, बिल क्लिंटन और बिल गेट्स के साथ नजर आया जेफरी एपस्टीन, सामने आईं 19 नई तस्वीरें, अमेरिका में फिर गरमाई राजनीति

US News: अमेरिका की राजनीति में इनदिनों जेफरी एपस्टीन को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है. अब एक बार फिर से उसके एस्टेट से मिली 19 तस्वीरें सामने आईं है. इसके बाद अमेरिकी राजनीति में फिर से हड़कंप मच गया है

US News: अमेरिका की राजनीति में इनदिनों जेफरी एपस्टीन को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है. अब एक बार फिर से उसके एस्टेट से मिली 19 तस्वीरें सामने आईं है. इसके बाद अमेरिकी राजनीति में फिर से हड़कंप मच गया है

author-image
Suhel Khan
New Update
donald trump Bill Clinton and Bill Gates with Jeffrey Epstein

एपस्टीन फाइल की नई तस्वीर Photograph: (@OversightDems)

US News: अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने शुक्रवार को यूएस हाउस ओवरसाइट कमेटी के सामने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के एस्टेस से मिली 19 और तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, पूर्व ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर वूडी एलन और कई कई जानी-मानी राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियां नजर आ रही हैं.

Advertisment

तस्वीर में महिलाओं के साथ दिखे ट्रंप

ताजा तस्वीरों में से एक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर में दिखाई दे रही महिलाओं की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. इसके अलावा एक अन्य फोटो में राष्ट्रपति ट्रंप किसी महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में ट्रंप एक महिला के बगल में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके चेहरे को ब्लर किया गया है. नई तस्वीरों में किसी में भी कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अवैध गतिविधि करता नहीं दिख रहा है. बता दें कि हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेटिक सांसदों की ओर से शुरू में जारी की गई 19 तस्वीरें एपस्टीन की संपत्ति से मिलीं 95 हजार से ज्यादा तस्वीरों का एक छोटा सा हिस्सा हैं.

एक-दूसरे को जानते था ट्रंप और एपस्टीन

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जेफरी एपस्टीन एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे. लेकिन ट्रंप का कहना है कि उनका रिश्ता साल 2004 के आसपास ही खत्म हो गया था. जब जेफ्री एपस्टीन पहली बार गिरफ्तार किया गया था. ट्रंप दावा करते रहे हैं कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम में उनका कोई सहयोग नहीं रहा है. इन तस्वीरों में एक में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, एपस्टीन और उनकी लंबे समय से सहयोगी रहीं घिसलेन मैक्सवेल के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि एपस्टीन के सेक्स रैकेट मामले में घिसलेन मैक्सवेल को दोषी ठहराया गया था.

तस्वीरों में दिखे बिल क्लिंटन और बिल गेट्स

ताजा तस्वीरों में से एक में एपस्टीन पूर्व व्हाइट हाउस रणनीतिकार के सामने एक डेस्क के पीछे बैठा नजर आ रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में वुडी एलन को डायरेक्ट की कुर्सी पर बैठे हुए एपस्टीन से बात करते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक और तस्वीर में एलन और बैनन बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में बिल गेट्स और प्रिंस एंड्रयू नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का दावा, गंभीर सीमा संघर्षों के बाद थाईलैंड और कंबोडिया युद्धविराम पर सहमत

जेफरी एपस्टीन की 2019 में हो चुकी है मौत

बता दें कि जेफरी एपस्टीन की 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में मौत हो गई थी. वह यौन तस्करी के आरोपों में जेल में बंद था. जानकारी के मुताबिक, जेफरी एपस्टीन अमेरिका का अय्याश अरबपति था. जिसने बहुत कम समय में बेपहान दौलत कमाई. जिसकी बदौलत उसने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू, डोनाल्ड ट्रंप जैसी शख्सियतों से भी नजदीकियां बढ़ा ली थीं. लेकिन बाद में उसकी यौन तस्करी की पोल खुल गई. जिसकी तस्वीरें अब तक अमेरिका की राजनीति में हड़कंप मचा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भारत पर 50% टैरिफ को खत्म करने का प्रस्ताव पेश, फैसले को 'अवैध' करार दिया

US News
Advertisment