Mohmand Dam: पाकिस्तान बना रहा है दुनिया का पांचवा सबसे ऊंचा डैम, भारत के सिंधु जल समझौता तोड़ने के बाद निर्माण में आई तेजी

भारत के सिंधु जल समझौता को तोड़ने के फैसले से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाकिस्तान में बन रहे मोहमंद बांध के निर्माण को अब तेजी से किया जा रहा है. 2027 तक बांध का निर्माण पूरा हो जाएगा.

भारत के सिंधु जल समझौता को तोड़ने के फैसले से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाकिस्तान में बन रहे मोहमंद बांध के निर्माण को अब तेजी से किया जा रहा है. 2027 तक बांध का निर्माण पूरा हो जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Making Mohmand Dam with help of China

Mohmand Dam (File Pic- AI Image)

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनातनी बनी हुई है. इसकी दो बड़ी वजह है, पहला- पाकिस्तान आतंक का सरपरस्त बना हुआ है और दूसरा- भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करना. सिंधु का पानी रोकते ही पाकिस्तान बौखला गया है. भारत का ये फैसला ऐसा है, जिससे पाकिस्तान को घुटनों पर आना ही पड़ेगा. भारत के इस फैसले से पाकिस्तानी पानी के लिए तड़प उठेंगे. इस बीच, चीन ने पाकिस्तान में मोहमंद बांध के निर्माण में तेजी ला दी है. बांध पाकिस्तान के लिए बहुत जरूरी है. 

Advertisment

2019 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

चीनी न्यूर रिपोर्ट के अनुसार, मोहमंद बांध का निर्माण चीन की सरकारी कंपनी चाइना एनर्जी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन कर रही है. 2019 में ये काम शुरू हो गया था लेकिन तेजी भारत के फैसले के बाद आई है. बांध में हाल में कंक्रीट भरना शुरू हुआ है. चीन ने इसे प्रमुख राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बताया है. इसे जल्द पूरा करने की प्लानिंग की जा रही है. 

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Attack: पाकिस्तान में स्कूली बस पर आतंकियों ने किया हमला, अब तक चार बच्चों की मौत, 38 घायल

मोहमंद बांध (Mohmand Dam) का क्या है महत्व?

ये बांध पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात नदी पर बना है. बांध कई काम करेगा, जैसे- सिंचाई, पीने का पानी, बिजली उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण आदि. बांध अपनी तरह का दुनिया का पांचवां सबसे ऊंचा बांध होगा. इसकी ऊंचाई 700 फीट होगी. बांध पूरी तरह से तैयार होने के बाद 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन और हर रोज 300 मिलियन गैलन पानी पेशावर शहर को देगा. साथ ही ये बांध पाकिस्तान के हजारों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई में भी मदद करेगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी जनता के मुंह पर तमाचा मारकर शहबाज ने आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, जानें इस पद की ताकत

2027 तक पूरा हो जाएगा बांध का निर्माण

फरवरी 2025 में जारी हुई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बांध 2027 तक पूरी तरह से काम करेगा. खास बात है कि कई सारे काम समय से पहले ही पूरे हो रहे हैं. चीन अब इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में जुटा है. पाकिस्तान की अन्य जल सुरक्षा प्रोजेक्ट्स में भी चीन मदद कर रहा है. जैसे- डायमर-भाषा बांध. ये सिंधु नदी पर बना है. पाकिस्तान की जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए ये बांध बहुत महत्वपूर्ण है.  

ये खबर भी पढ़ें- पाकिस्तानी आर्मी चीफ का दिमाग खराब हो गया? भारत से तनाव के बीच स्टेडियम में बैठकर देख रहे हैं क्रिकेट मैच

pakistan Indus Water Treaty sindhu jal samjhauta
      
Advertisment