पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है. आतंकियों ने इस बार स्कूल बस को निशाना बनाया है. हमले में अब तक चार बच्चों की मौत हो गई है. 38 बच्चे घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार, एक आत्मघाती हमले में स्कूल बस को टारगेट किया था. घटना बलूचिस्तान प्रांत की है.
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस बारे मे एक्स पर भी पोस्ट किया. मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. दु्श्मनों ने मासूम बच्चों का शिकार बनाया है. इससे घिनौनी हरकत है. ये वक्त एकजुटता का है. देश की एकजुटता से इस हमले का जवाब दिया जाएगा.
गंभीर घायलों को कराची-क्वेटा भेजा
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल बस जीरो प्वाइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर थी, उन्हें कराची और क्वेटा रेफर किया गया है.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी जनता के मुंह पर तमाचा मारकर शहबाज ने आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, जानें इस पद की ताकत
बलूचिस्तान को लेकर चल रहा है तनाव
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के वजह से बहुत तनाव फैला हुआ है. बलूचिस्तानी पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनाना चाहते हैं. बलूचिस्तान में बहुत अलगाववादी गतिविधियां जारी हैं. बलूचिस्तान कई बार खुद को पाकिस्तान से अलग घोषित कर चुका है. बलूचिस्तानी नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार ने उन पर कब्जा कर रखा है. वे उन्हें प्रताड़ित करते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- पाकिस्तानी आर्मी चीफ का दिमाग खराब हो गया? भारत से तनाव के बीच स्टेडियम में बैठकर देख रहे हैं क्रिकेट मैच
आतंकवाद का ही सरपरस्त है पाकिस्तान
पाकिस्तान शुरू से आतंक का गढ़ रहा है. पाकिस्तान अपनी आतंक की फैक्ट्री का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करता है. पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकियों ने हाल में कश्मीर में हमला किया था. 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया था. कहते हैं ना, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद ही उस गड्ढे में गिर जाता है. पाकिस्तान के साथ ये कहावत साकार हो रही है.