Pakistan: पाकिस्तान के हिंदू केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, शहबाज शरीफ ने की एक्शन की मांग

Pakistan: पाकिस्तान में केंद्रीय राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर सिंध में हमला हो गया था. उन पर टमाटर-आलू फेंके गए. PM ने हमले की निंदा की है.

Pakistan: पाकिस्तान में केंद्रीय राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर सिंध में हमला हो गया था. उन पर टमाटर-आलू फेंके गए. PM ने हमले की निंदा की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Hindu Minister Kheal Das Kohistani Attack in Sindh

Kheal Das Kohistani (Social Media)

Pakistan: पाकिस्तान के एक हिंदू केंद्रीय राज्य मंत्री पर सिंध में हमला हो गया. वे शनिवार को सिंध के थट्टा जिले से गुजर रहे थे. इस दौरान, उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके गए. गनीमत की बात है कि केंद्रीय राज्य मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.  

Advertisment

बता दें, पीड़ित हिंदू मंत्री प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार में धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री हैं. उनका नाम- खील दास कोहिस्तानी है. कोहिस्तानी सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) के सदस्य हैं.

बता दें, थट्टा जिले में प्रदर्शनकारी संघीय सरकार की सिचांई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि इससे दक्षिणी प्रांत में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण नदियों का बहाव कम हो जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने पार्टी की संघीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान को खाली करना होगा POK', भारत का दो टूक; MEA ने कहा- इसी साल शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा की

प्रधानमंत्री शहबाज ने कोहिस्तानी पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने घटना की जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है. हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. संघीय सूचना मंत्री ने घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन से घटना की रिपोर्ट मांगी है.  

ये भी पढ़ें- 300 पाकिस्तानियों ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना, भारत आने पर जताई खुशी, लगाए जयकारे; VIDEO

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत एक रिपोर्ट उन्हें सौंपे.

कोहिस्तानी 2018 में पहली बार बने सांसद

बता दें, कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से ताल्लुक रखते हैं. पीएमएल-एन से साल 2018 में वे पहली बार संसद पहुंचे थे. पांच साल के कार्यकाल के बाद 2024 में वे दोबारा निर्वाचित हुए. इसके बाद उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया.

ये भी पढ़ें- दुबई में धार्मिक नारा लगाकर पाकिस्तानी ने तीन हिंदुओं पर तलवार से किया हमला, दो की मौत

pakistan
Advertisment