'पाकिस्तान को खाली करना होगा POK', भारत का दो टूक; MEA ने कहा- इसी साल शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

भारत ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि उन्हें पीओके खाली ही करना होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसी साल से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी.

भारत ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि उन्हें पीओके खाली ही करना होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसी साल से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MEA File

Randhir Jaiswal

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया. मुनीर ने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के कब्जाए गए हिस्से को खाली करना है. 

Advertisment

पीओके खाली करे पाकिस्तान 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कोई विदेशी चीज कैसे हमारे गले में फंस सकती है. ये भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान का कश्मीर के साथ एक ही संबंध है और वह है अवैध रूप से कब्जा किया गया क्षेत्र. पाकिस्तान को पीओके खाली ही करना पड़ेगा.

जल्द शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द मानसरोवर यात्रा शुरू होने की संभावना है. इस बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा. भारत सरकार और चीन सरकार दोबारा कैलाश मानसरोवर यात्रा को शुरू करने का प्लान कर रही है. जायसवाल ने साफ कर दिया कि यात्रा इसी साल शुरू होगी और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. लोगों को इस बारे में जल्द सारी जानकारियां देंगे. बता दें, साल 2020 से कैलास मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है.

 

pakistan PoK Kailash Mansarovar
      
Advertisment