/newsnation/media/media_files/2025/04/17/daYuD3kh2aRJNL5d6cUB.png)
Randhir Jaiswal
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया. मुनीर ने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के कब्जाए गए हिस्से को खाली करना है.
#WATCH | On the comments by Pakistan Army chief terming Kashmir as a jugular vein, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "How can anything foreign be in a jugular vein? This is a union territory of India. Its only relationship with Pakistan is the vacation of illegally occupied… pic.twitter.com/zV9S0OnXhQ
— ANI (@ANI) April 17, 2025
पीओके खाली करे पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कोई विदेशी चीज कैसे हमारे गले में फंस सकती है. ये भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान का कश्मीर के साथ एक ही संबंध है और वह है अवैध रूप से कब्जा किया गया क्षेत्र. पाकिस्तान को पीओके खाली ही करना पड़ेगा.
जल्द शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द मानसरोवर यात्रा शुरू होने की संभावना है. इस बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा. भारत सरकार और चीन सरकार दोबारा कैलाश मानसरोवर यात्रा को शुरू करने का प्लान कर रही है. जायसवाल ने साफ कर दिया कि यात्रा इसी साल शुरू होगी और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. लोगों को इस बारे में जल्द सारी जानकारियां देंगे. बता दें, साल 2020 से कैलास मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है.
#WATCH | On Kailash Mansarovar Yatra, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We will soon issue a notice for the public on the Kailash Mansarovar Yatra. There is a possibility of resumption of the Yatra soon." pic.twitter.com/yjiRLWwGxY
— ANI (@ANI) April 17, 2025
#WATCH | "The Kailash Mansarovar Yatra will happen this year, and we are making preparations," says MEA Spox https://t.co/IOLJ5DO5OM
— ANI (@ANI) April 17, 2025