/newsnation/media/media_files/2025/09/01/pakistan-government-helicopter-crash-2025-09-01-13-49-59.jpg)
पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश Photograph: (Social Media)
Helicopter Crash in Pakistan: भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तान में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर पाकिस्तानी सेना का था. जो सोमवार को गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में क्रू मेंबर्स समेत कुल पांच लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई.
लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
ये हादसा गिलगिट-बाल्टिस्तान के डामर जिले में चिलास के थोरे क्षेत्र के पास हुआ. डायमर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हमीद ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हेलीकॉप्टर एक पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र में "नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण लैंडिंग" कर रहा था, इसी दौरान वह नीचे आ गिरा. उन्होंने कहा, "मारे गए लोगों में दो पायलट और तीन तकनीशियन शामिल हैं."
कुछ दिन पहले भी क्रैश हुआ था एक हेलीकॉप्टर
वहीं गिलगिट-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फ़ारक ने एक बयान में कहा कि विमान डायमर ज़िले के चिलास इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हालांकि अभी तक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हाल के दिनों में पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की ये दूसरी घटना है.
दरअसल, इससे पहले अगस्त में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ राहत कार्य के दौरान एक और सरकारी एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बता दें कि पाकिस्तान का गिलगिट-बाल्टिस्तान अपनी ऊंची चोटियों और दुर्गम घाटियों के लिए जाना जाता है जो पाकिस्तान की रणनीतिक विकास परियोजनाओं का भी प्रमुख केंद्र है.
15 अगस्त को क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
बता दें कि पाकिस्तान के बाढ़ग्रस्त इलाके में बचाव अभियान के दौरान 15 अगस्त को भी एक MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. उस हादसे में भी 5 लोगों की मौत हुई थी. ये हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ था. हादसे के बाद मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि खराब मौसम के कारण मोहमंद जिले के पांडियाली इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. ये हादसा उस वक्त हुआ था जब ये हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा था और बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा था.
ये भी पढ़ें: SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा
ये भी पढ़ें: 'रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करना पूरी मानवता की पुकार', पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बोले PM मोदी