Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग, इतनी थी तीव्रता

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई.

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
pak earthquake

पाकिस्तान में फिर आया भूकंप Photograph: (Social Media)

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. बताया गया कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी पाकिस्तान में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है. भूकंप के झटके आते ही लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. जिसके चलते लोग बुरी तरह से घबरा गए. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, ये भूकंप अक्षांश 29.12 उत्तर तथा देशान्तर 67.26 पूर्व में रहा. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार दोपहर 1.26 बजे महसूस किए गए.

Advertisment

सप्ताहभर में महसूस किए कई झटके

बता दें कि एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दो दिन पहले यानी शनिवार को पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप जमीन के भीतर 10 किमी के अंदर था. ये भूकंप शनिवार तड़के 1.44 बजे आया. इस भूकंप का केंद्र पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा के पास था.

पिछले सोमवार को भी पाकिस्तान में आया था भूकंप

इसके साथ ही पिछले सोमवार को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई गई थी. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केन्द्र 10 जमीन की भीतर किलोमीटर की गहराई पर था, जिसका अक्षांश 36.60 उत्तर तथा देशान्तर 72.89 पूर्व में रहा.

ये भी पढ़ें: India-Pak Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का अमेरिका ने किया समर्थन, पहले रखा था मध्यस्थता का प्रस्ताव

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन सिंदूर', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा

world news in hindi earthquake pakistan pakistan Earthquake
      
Advertisment