Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. बताया गया कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी पाकिस्तान में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है. भूकंप के झटके आते ही लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. जिसके चलते लोग बुरी तरह से घबरा गए. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, ये भूकंप अक्षांश 29.12 उत्तर तथा देशान्तर 67.26 पूर्व में रहा. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार दोपहर 1.26 बजे महसूस किए गए.
सप्ताहभर में महसूस किए कई झटके
बता दें कि एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दो दिन पहले यानी शनिवार को पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप जमीन के भीतर 10 किमी के अंदर था. ये भूकंप शनिवार तड़के 1.44 बजे आया. इस भूकंप का केंद्र पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा के पास था.
पिछले सोमवार को भी पाकिस्तान में आया था भूकंप
इसके साथ ही पिछले सोमवार को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई गई थी. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केन्द्र 10 जमीन की भीतर किलोमीटर की गहराई पर था, जिसका अक्षांश 36.60 उत्तर तथा देशान्तर 72.89 पूर्व में रहा.
ये भी पढ़ें: India-Pak Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का अमेरिका ने किया समर्थन, पहले रखा था मध्यस्थता का प्रस्ताव
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन सिंदूर', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा