भारत और पाकिस्तान के बीच, सीजफायर होने के बाद दुनिया भर में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद ही अपनी जग हसाई करवा ली है. भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की तारीफ करने के लिए डार ने झूठी मीडिया रिपोर्ट की मदद ली. डार के फर्जी रिपोर्ट का सच पाकिस्तानी मीडिया ने ही सबके सामने ला दिया है.
दरअसल, संसद में भाषण देते हुए डार ने ब्रिटेन के द डेली टेलीग्राफ के फेक पेज पर मौजूद खबर का हवाला दिया. पाकिस्तानी सेना की उन्होंने खूब तारीफ की. बाद में पाकिस्तानी चैनल ने डार की धज्जियां उड़ा दी. पाकिस्तानी मीडिया ने फैक्ट चेक करके बताया कि डार ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, वह फेक है.
इशाक डार का भाषण
15 मई को पाकिस्तानी विदेश मंत्री संसद में भाषण दे रहे थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि टेलीग्राफ लिखता है कि पाकिस्तानी वायुसेना आसमान में राज करती है. पाकिस्तानी अखबर डॉन न्यूज ने इसे झूठा करार दिया. डॉन ने कहा कि ब्रिटिश अखबार द डेली टेलीग्राफ में ऐसी कोई भी खबर नहीं छपी है.
पाकिस्तानी पत्रकार ने की टिप्पणी
पाकिस्तानी पत्रकार इमरान मुख्तार ने इस मामले में टिप्पणी की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि झूठ कैसे सच को छिपा देता है. डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, वह वास्तव में फेक रिपोर्ट थी. उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के समर्थन में रिपोर्ट संसद के पटल पर पेश की थी. कोई शक नहीं है इसमें कि पाकिस्तान वायुसेना अद्भुत है लेकिन सच्चाई है कि ये रिपोर्ट फर्जी थी.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- World Media on Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर क्या बोला वर्ल्ड मीडिया, जानें हर देश की राय
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से भिखमंगों की लाइन शुरू होती है', कश्मीर में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak: शहबाज शरीफ को लगा तगड़ा झटका, बलोच नेता बोले- हम अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं