/newsnation/media/media_files/2025/05/15/0OSujsqpmVWyh085lBr9.png)
Rajnath Singh: (ANI)
Rajnath Singh Visit: पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है…ये कहना है कि राजनाथ सिंह का. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिज्ञा मजबूत है. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पीओके से ही होगा. उन्होंने बताया कि अब आतंकवादी हमले को युद्ध माना जाएगा.
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बदला आप लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया. पाकिस्तान ऐसा है कि वह जहां से खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन लग जाती है.
श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में संबोधन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आतंकवाद और आतंकवादियों से लड़ते हुए वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं. मैं घायल सैनिकों की वीरता को भी नमन करता हूं. भगवान से मैं प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. सिंह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को भी नमन किया.
#WATCH | Srinagar, J&K: At Badami Bagh Cantonment, Defence Minister Rajnath Singh says, "...First of all, I would like to bow to the supreme sacrifice of the brave jawans while they fought terrorism and terrorists. I pay respect to their memory. I also pay respect to the innocent… pic.twitter.com/YmepW0EU7N
— ANI (@ANI) May 15, 2025
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दलिए रवाना हो गए हैं. वे श्रीनगर में सशस्त्र बलों के जवानों से मुलाकात करेंगे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.
सामान्य होने लगे हैं हालात
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब प्रदेश में हालात सामान्य होने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में स्कूल 15 मई से खुल गए हैं. जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के कई इलाकों के स्कूल गुरुवार से दोबारा खुल गए हैं,
- जम्मू- चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू जोन
- सांबा- विजयपुर
- कठुआ- बरनोटी, लखनपुर, सल्लन और घगवाल जोन
- राजौरी- पीरी, कालाकोट, थानामंडी, मोघला, कोटरंका, खवास, लोअर हथल और दरहाल
- पुंछ- सुरनकोट और बुफलियाज
हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं. बता दें, पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सेना घाटी में अलर्ट पर है. आतंकियों के खिलाफ सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार डाला था.