Pakistan News: ‘खुले तौर पर युद्ध होगा’, पड़ोसी देश को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर से दी धमकी

Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली दूसरे दौर की शांति वार्ता से पहले पाकिस्तान ने खुली धमकी दे दी है. पाकिस्तान ने क्या कहा, आइये जानते हैं….

Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली दूसरे दौर की शांति वार्ता से पहले पाकिस्तान ने खुली धमकी दे दी है. पाकिस्तान ने क्या कहा, आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak Defense Minister Khwaja Asif

Khawaja Asif (File Photo)

Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे वक्त से तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच सप्ताह भर युद्ध होने के बाद अस्थाई तौर पर कतर की मध्यस्थता से शांति बहाल हुई है. इस्तांबुल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता शुरू हो गई है. इस बीच पाकिस्तान ने खुले तौर पर अफगानिस्तान को धमकी दे दी है.

Advertisment

Pak-Afghan War: ‘मेरे लिए ये बहुत आसान है’, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप 

जानें क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों देशों के बीच होने वाली शांति वार्ता असफल हुई तो अफगानिस्तान के साथ खुले तौर पर युद्ध होगा. ख्वाजा आसिफ का कहना है कि मुझे लगता है कि अफगानिस्तान भी शांति चाहता है, बावजूद इसके अगर इस्तांबुल में दूसरे दौर की बातचीत में शांति कायम नहीं होती है तो खुला युद्ध होगा. बता दें, कतर की तरह दूसरे दौर की बातचीत की मध्यस्थता संभाल रहा है.  

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत, ACB ने T20 सीरीज खेलने से मना किया

इन वजहों से पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ युद्ध होने के बहुत सारे कारण है. दरअसल, साल 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से पाकिस्तान में लगातार हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि टीटीपी के आतंकियों को अफगानिस्तान से हमपर हमला करने की अनुमति दी जा रही है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इस पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. 

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर अफगानिस्तान पर किया हमला, छह लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच होती रहती है गोलीबारी

बता दें, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में 2,611 किलोमीटर लंबी डूरंड रेखा को लेकर विवाद है. अफगानिस्तान आधिकारिक रूप से इसे सीमा नहीं मानता है. इसी वजह से झड़पें और गोलीबारियां होती रहती है.  

पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित

afghanistan War pakistan Pakistan News
Advertisment