Pakistan: जरूरत पड़ी तो सऊदी अरब के साथ परमाणु बम शेयर कर सकता है पाकिस्तान, पाक रक्षा मंत्री ने कही ये बात

Pakistan: पाकिस्तान अब सऊदी अरब के साथ परमाणु बम शेयर कर सकता है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर…

Pakistan: पाकिस्तान अब सऊदी अरब के साथ परमाणु बम शेयर कर सकता है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak Defense Minister Khwaja Asif

Khawaja Asif (ANI)

Pakistan: पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रक्षा डील हुई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर देश के परमाणु कार्यक्रम को सऊदी अरब को दिया जाएगा. पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि उसने अपने परमाणु बमों को सऊदी अरब तक फैला दिया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के बयान से दोनों देशों के दशकों पुराने रिश्तों को मजबूती मिली है. 

Advertisment

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan-Saudi Defence Deal: पाकिस्तान-सऊदी अरब के बीच हुआ रक्षा समझौता, जानें एग्रीमेंट की खास बात

पाकिस्तानी मीडिया से क्या बोले रक्षा मंत्री

पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इंटरव्यू में दौरान ख्वाजा आसिफ से सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान को परमाणु से मिलने वाली ताकत सऊदी अरब को भी मिलेगी. इस पर आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने बहुत पहले ही परमाणु क्षमता हासिल कर ली थी. परीक्षण के बाद से हमारी फौज युद्ध के लिए तैयार हैं. आसिफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमारे पास जो कुछ भी है, वह सऊदी अरब को समझौते के तहत दिया जाएगा. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: आतंकियों के जनाजे में दिखे पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर्स, जानें किसने उन्हें भेजा था

सऊदी की फंडिंग से चला पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम

सऊदी अरब, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से लंबे वक्त से जुड़ा था. पाकिस्तान के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल फिरोज हसन का कहना है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को परमाणु कार्यक्रम के लिए खुले हाथों से फंडिंग की थी. उस वक्त तो पाकिस्तान पर कई सारी पाबंदी भी लगी हुई थी.

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- लश्कर–ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को रिनोवेट करने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने दिए चार करोड़, Operation Sindoor में हुआ था बर्बाद

भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु

बता दें, भारत के परमाणु कार्यक्रम के जवाब में पाकिस्तान ने अपना परमाणु कार्यक्रम विकसित किया था. अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार है तो भारत के पास करीब 172 हथियार हैं.  

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक

Saudi Arabia pakistan
Advertisment