Flood News: पाकिस्तान-चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों लोगों की हुई मौत

Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. लोग इससे परेशान हैं. पाकिस्तान में सिर्फ दो महीने में 299 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चीन की हालत भी बदतर है. पिछले महीने अकेले बीजिंग में 44 लोगों की मौत हो गई है.

Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. लोग इससे परेशान हैं. पाकिस्तान में सिर्फ दो महीने में 299 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चीन की हालत भी बदतर है. पिछले महीने अकेले बीजिंग में 44 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Heavy Flood Caused 299 People Death

बारिश से इस वक्त हर जगह त्राहिमाम मचा हुआ है. एक ओर जहां भारत के विभिन्न इलाके पानी में डूब गए हैं तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. चीन भी बाढ़ से परेशान है. पाकिस्तान में बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि सिर्फ दो महीने में 299 लोगों की मौत हो गई. 299 मृतकों में से 140 तो सिर्फ बच्चे ही हैं. इसके अलावा, 700 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. 

Advertisment

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एनडीएमए ने मृतकों की जानकारी दी है. एनडीएमए ने कहा कि बाढ़ 26 जून को शुरू हुई थी, जिसके बाद से अब तक देश भर में तबाही मची हुई है. 26 जून से लेकर अब तक 299 लोगों की मौत हुई है. 

पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन? पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ

बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही

पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के कई सारे हिस्से वर्तमान में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. सरकारी आकंड़ों के अनुसार, भीषण बारिश ने 1,676 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. 562 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं तो वहीं 1,114 घर आंशिक रूप से नष्ट हो गए हैं. बाढ़ के कारण 400 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है.  

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए गए 223 रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनडीएमए ने पुष्टि की है कि उन्होंने 223 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों से 2.880 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला गया है. कहा जा रहा है कि राहत कार्य में 13,400 से अधिक जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया. इनमें 2000 टेंट, 958 कंबल, 569 रजाइयांस 613 गद्दे और 1100 से अधिक खाने के पैकेट शामिल हैं.

पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे 13 लाख से अधिक अफगानी टेंशन में, क्योंकि सरकार ने किया ये फैसला

कई क्षेत्रों में अभी भी जारी है बाढ़ का कहर

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में अब भी बाढ़ का कहर दिखाई दे रहा है. यहां राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि देश के उत्तरी क्षेत्रों में चार से छह अगस्त के बीच बारिश की संभावना है.  

चीन में पिछले महीने 44 लोगों की मौत

चीन ने सोमवार को अधिकांश पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चीनी सरकार ने कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. चीनी मौसम विभाग को भारी बाढ़ की आशंका है. पिछले महीने बीजिंग में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई थी, जिसमें करीब 44 लोगों की मौत हो गई थी. 

 

pakistan Pakistan Floods Pakistan Flood
      
Advertisment