Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे 13 लाख से अधिक अफगानी टेंशन में, क्योंकि सरकार ने किया ये फैसला

Pakistan: पाकिस्तान में 13 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी रह रहे हैं. इनके पास पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी पीओआर कार्ड है. लेकिन अब सरकार ने नया फैसला किया है.

Pakistan: पाकिस्तान में 13 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी रह रहे हैं. इनके पास पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी पीओआर कार्ड है. लेकिन अब सरकार ने नया फैसला किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Afghani Refugees living in pakistan are in tension due to end of POR Card

Afghani Refugees

Pakistan: पाकिस्तानी अफगानी शरणार्थियों से परेशान है. इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी का कहना है कि सरकार अफगान शरणार्थियों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण यानी पीओआर की वैधता अवधि को नहीं बढ़ाएगी. 

Advertisment

नकवी ने कहा कि जिन अफगान शरणार्थियों को अब पाकिस्तान से निर्वासित किया जा रहा है, उन्हें फिर से पाकिस्तान में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाला जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये व्यापक नेशनल पॉलिसी का हिस्सा है. 

TRF: लश्कर-ए-तैयबा का नया मुखौटा TRF भी अब प्रतिबंधों के दायरे में, अमेरिका के फैसले से बेनकाब हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान में 13 लाख से अधिक अफगानी

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में वर्तमान में 13 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी हैं, जिनके पास संयुक्त शरणार्थी उच्चायोग और पाकिस्तान सरकार द्वारा पीओआर कार्ड हैं. कार्ड उन्हें पाकिस्तान में रहने के लिए अस्थाई कानूनी दर्जा प्रदान करते हैं. पीओआर कार्डों की वैधता 30 जून को समाप्त हो गई थी. अफगान शरणार्थियों के लिए ये चिंता का विषय बन गया है. 

Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन

11 लाख से अधिक शरणार्थियों को निकाला गया

पाकिस्तान सरकार ने 2023 में अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया था. उस वक्त सरकार का ध्यान अफगानियों को पाकिस्तान से बाहर निकालना था. पाकिस्तान से अब तक 11 लाख से अधिक विदेशी शरणार्थियों को निकाला जा चुका है. इनमें से आठ लाख से अधिक अफगानी हैं.

Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन

अब जानिए आखिर क्या होता है पीओआर

पीओआर को पंजीकरण प्रमाण कहा जाता है. ये एक तरह का पहचान दस्तावेज है. ये पाकिस्तान में बने अफगानियों को दिया जाता है. पीओआर कार्ड अफगानियों को पाकिस्तान में रहने की लीगल मान्यता देता है. पाकिस्तानी सरकार द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधा पीओआर कार्ड धारक को दी जाती है. कार्ड की अवधि एक बार पूरी हो जाए तो उसके बाद कार्ड को रिन्यू किया जाता है.

Pakistan: राष्ट्रपति बन सकते हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका; अब ये बनेंगे प्रधानमंत्री

pakistan afghanistan
      
Advertisment