पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम पर बनी सहमति, कतर में किया गया एलान

Pakistan-Afghanistan Ceasefire: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है. तुर्की और कतर की मध्यस्थता से दोनों देश तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.

Pakistan-Afghanistan Ceasefire: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है. तुर्की और कतर की मध्यस्थता से दोनों देश तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Afghanistan ceasefire

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम पर बनी सहमति Photograph: (X@MofaQatar_EN)

Pakistan-Afghanistan Ceasefire: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बन गई है. कतर ने इस बात की पुष्टि की है. कतर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच 48 घंटे के संक्षिप्त युद्धविराम के बाद दोबारा हमले शुरू हो गए लेकिन अब दोनों देशों के बीच शनिवार को तत्काल युद्धविराम पर सहमति बन गई. दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए कतर और तुर्की ने मध्यस्थता की.

Advertisment

कतर के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर कतर के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ने आने वाले दिनों में भी बातचीत करते रहेंगे. जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की स्थिरता को सुनिश्चित किया जा सके और इसकी विश्वसनीय, टिकाऊ तरीके से इसको लागू किया जा सके. जो दोनों के बीच सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने में मददगार साबित होगी. बता दें कि शनिवार का पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया. जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों समेत 10 लोगों की जान चली गई.

पाक और अफ़ग़ान युद्धविराम पर सहमत

बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच 48 घंटे का युद्धविराम हुआ था, लेकिन इस बीच शनिवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी. इसके बाद दोनों के बीच एक बार फिर से सीजफायर की कोशिश की गई. जिसके लिए कतर ने पहल की. उसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल आगे की बातचीत के लिए दोहा में मिले. करत और तुर्की की मध्यस्थता के चलते दोहा में दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बन गई.

आधिकारिक बयान में कतर ने कहा कि, "बातचीत के दौरान, दोनों पक्ष तत्काल युद्धविराम और दोनों देशों के बीच स्थायी शांति और स्थिरता को मजबूत करने के लिए तंत्र स्थापित करने पर सहमत हुए है." वहीं दोनों देशों ने एक एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया है. तालिबान सरकार में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत मोहम्मद हसन अखुंद का कहना है कि, अफगानिस्तान युद्ध के पक्ष में नहीं है.

अपने मलेशियाई समकक्ष के साथ बातचीत के दौरान अफगान प्रधानमंत्री ने कहा कि, ताजा हमले "पाकिस्तानी पक्ष द्वारा अफगानिस्तान के क्षेत्र का उल्लंघन करके शुरू किए गए थे." बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में 10 लोग मारे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पक्तिका इलाके में तीन स्थानों पर बमबारी की और युद्धविराम का उल्लंघन किया.

ये भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को सुबह शुरू हो जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच, यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: छोटी दिवाली पर कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल, देखिए वेदर रिपोर्ट

world news in hindi Afghanistan Pakistan Conflict Pakistan Afghanistan Pakistan Afghanistan Ceasefire
Advertisment