/newsnation/media/media_files/2025/07/13/up-weather-updates-2025-07-13-03-28-10.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
छोटी दिवाली यानी रविवार (19 अक्टूबर) को देश की राजधानी दिल्ली का मौसम थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, जबकि दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज बने रहने की उम्मीद है. 19 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 32°C और न्यूनतम तापमान 19°C तक रहने का अनुमान है.
उत्तर भारत के राज्यों में दिन के समय धूप खिली रहेगी, जिससे मौसम सुहावना महसूस होगा. हल्की गर्मी तो होगी, लेकिन शाम और रात के समय ठंडक बढ़ जाएगी. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्के बादल छा सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. इन इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
प्रदूषण और कोहरे से दिल्ली की हवा होगी खराब
दिल्ली-एनसीआर में 19 से 21 अक्टूबर तक हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी. इससे सुबह के समय ठंडक और प्रदूषण दोनों का असर बढ़ेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ऊपर बना हुआ है और 22 अक्टूबर तक इसमें सुधार की संभावना नहीं है. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाएं महसूस होंगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में रविवार (19 अक्टूबर) को बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी. यहां बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ेगा. अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा और मुंबई में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मौसम में नमी बढ़ेगी.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर-पूर्व मानसून के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप और पुडुचेरी में भी बारिश का असर रहेगा. मौसम विभाग ने इन सभी जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में बदलता मौसम
मध्य प्रदेश में बनी दो अलग-अलग मौसम प्रणालियों के कारण कई शहरों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो रही है. हवाओं के रुख बदलने से रात का तापमान बढ़ने लगा है. शनिवार को रीवा का न्यूनतम तापमान 15.9°C रहा, जबकि गुना में दिन का तापमान 34.3°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
हिमाचल और उत्तराखंड में गिरेगा पारा
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में अगले दो दिन बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की ठंड का असर
उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद सुबह और शाम के समय ठंड महसूस होगी. ग्रामीण इलाकों में कोहरे की चादर भी देखी जा सकती है. लोगों को गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ सकता है.
बिहार में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. एक-दो दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. दिन में धूप से हल्की गर्मी रहेगी, लेकिन ठंडी हवाएं मौसम को सुहावना बनाए रखेंगी. पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से 20°C के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें- Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ भीषण हादसा
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था, अब पाकिस्तान को समझ आ गया असली दम- राजनाथ सिंह