ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था, अब पाकिस्तान को समझ आ गया असली दम- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को रवाना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई शक्ति का ट्रेलर था. उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान को भारत की ताकत का अंदाज़ा हो गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को रवाना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई शक्ति का ट्रेलर था. उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान को भारत की ताकत का अंदाज़ा हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Defence Minister Rajnath Singh (2)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Photograph: (X/@rajnathsingh)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, पाकिस्तान अब समझ गया है कि आगे क्या हो सकता है.” उन्होंने दावा किया कि अब जीत भारत की आदत बन गई है. राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ मिलकर सरोजिनी नगर स्थित BrahMos Integration and Testing Centre से देश में बनी पहली चार ब्रह्मोस मिसाइलों के बैच को हरी झंडी दिखाई. 

Advertisment

भारत की जीत की नई परिभाषा

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि अब ब्रह्मोस कोई ट्रायल नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश में आत्मविश्वास जगाया. इस मिसाइल ने साबित किया कि भारत की तकनीक अब किसी पर निर्भर नहीं. उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के दिन ब्रह्मोस मिसाइलों की डिलीवरी अपने आप में लक्ष्मीजी का आशीर्वाद है, “आज सिर्फ सुरक्षा नहीं, अर्थव्यवस्था पर भी समृद्धि बरस रही है.

दुनिया की मिसाल

राजनाथ सिंह ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल में ट्रेडिशनल वॉरहेड और एडवांस गाइडेंस सिस्टम है, जो सुपरसोनिक स्पीड से लंबी दूरी तक निशाना साध सकती है.
उन्होंने कहा, “स्पीड, सटीकता और ताकत तीनों के मेल से ब्रह्मोस दुनिया के सबसे भरोसेमंद सिस्टम्स में से एक बन चुका है. ये अब हमारी सेनाओं की रीढ़ है.  साथ ही उन्होंने कहा कि ‘Made in India’ अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन गया है. 

यूपी बना डिफेंस हब

राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जो यूपी पहले गुंडाराज और डर के लिए जाना जाता था, अब वो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का पॉवरहाउस बन गया है.  लखनऊ का ब्रह्मोस यूनिट यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का पहला ऐसा केंद्र है जहां पूरी मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग देश में ही हो रही है. इस यूनिट का उद्घाटन इसी साल 11 मई 2025 को हुआ था और सिर्फ 5 महीनों में पहला बैच तैयार कर दिया गया. 

रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी बल

इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 100 मिसाइल सिस्टम तैयार होंगे. राजनाथ सिंह ने बताया कि आने वाले साल से इस यूनिट का टर्नओवर ₹3,000 करोड़ और GST कलेक्शन ₹500 करोड़ के आसपास होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक मिसाइल के टैक्स से ही सरकार कई स्कूल, अस्पताल और जनकल्याण योजनाएं चला सकती है. 

ये भी पढ़ें- 54 साल बाद खुला बांकेबिहारी मंदिर का खजाना, तोशखाने से निकला लकड़ी का संदूक, चांदी का छत्र और पुराने दस्तावेज

Brahmos missiles brahmos missile launch BrahMos Missiles Attack On PAK Brahmos missile attack BrahMos Missile Rajnath Singh BJP defence-minister-rajnath-singh indian defence minister rajnath singh Union Defence Minister Rajnath Singh
Advertisment