/newsnation/media/media_files/2025/10/18/india-australia-1st-odi-match-time-and-live-streaming-deatails-in-india-2025-10-18-14-31-10.jpg)
India Australia 1st ODI match time and live streaming deatails in india Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक्शन में लौटने से इस सीरीज का रोमांच बढ़ गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि पहले वनडे मैच को आप कहां देख सकेंगे?
कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया में शहर बदलने पर मैचों के समय में भी बदलाव देखने को मिलता है. रविवार, 19 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 8.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/MBPaB2iL0R
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
कहां देख सकते हैं पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय फैंस टीवी और मोबाइल दोनों पर देख सकेंगे. मुकाबले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार पर होगी, इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे होने वाले पहले वनडे मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 152 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 58 मैच भारत ने जीते हैं और 84 मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 10 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए.
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38 मैच मेजबानों ने जीते हैं और सिर्फ 14 मैच ही भारत जीत सका है. आपको बता दें, भारत ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेली थी, जहां मेहमान टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: पहले वनडे पर मंडराया बारिश का साया, खराब मौसम बिगाड़ सकता है मैच का मजा
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन