Pakistan Air Strike: पाकिस्तान ने किया एयर स्ट्राइक, एक महिला सात बच्चों की गई जान

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास एयरस्ट्राइक कर दिया. पाकिस्तानी वायुसेना ने हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी हमले में एक महिला सहित सात बच्चों की भी मौत हो गई.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास एयरस्ट्राइक कर दिया. पाकिस्तानी वायुसेना ने हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी हमले में एक महिला सहित सात बच्चों की भी मौत हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Air Strike against TTP many killed news in hindi

Pakistan Air Strike (File Photo)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दी. पाकिस्तान ने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने करीब तीन अलग-अलग स्थानों पर हमले किए. एयरस्ट्राइक में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने छह लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इसमें F-17 और JF-17 जैसे फाइटर शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अब तक इस एयरस्ट्राइक के बारे में कोई भी बयान नहीं दिया गया.  

Advertisment

टीटीपी के कई ठिकानों पर भारी बमबारी

हालांकि, अफगानी मीडिया ने बताया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने टीटीपी के कई ठिकानों पर जमकर बमबारी की. बमबारी में पाकिस्तानी तालिबान के 12 से 15 आंतकियों की मौत हो गई. हालांकि, अब तक मौतों का सटीक आंकलन नहीं किया गया है. मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. 

इसलिए पाकिस्तान ने की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान ने ये एयर स्ट्राइक टीटीपी के हमलों के जवाब में की, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थीं. टीटीपी के हमले में पाकिस्तान की सेना का 21 साल का एक लेफ्टिनेंट भी मारा गया था. 

ये खबर भी पढ़ें- Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन में हुआ बम ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत; 30 घायल

पाकिस्तानी हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

अफगानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान ने बॉर्डर एरिया में मौजूद दक्षिणी वजीरिस्तान के एक गांव में हमला किया था. हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक महिला और सात बच्चे शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में की थी लेकिन पाकिस्तान का निशाना चूक गया और दक्षिणी वजीरिस्तान में हमला हो गया.  

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में फिर से गिर सकती है सरकार! मरियम नवाज बोलीं- मुझे नहीं पता कि मैं कब तक मुख्यमंत्री रहूंगी

पाकिस्तान पर टीटीपी ने बढ़ाए हमले

एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया. बता दें, पाकिस्तानी तालिबान, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से जाना जाता है. उसने हाल में पाकिस्तान पर हमले बढ़ा दिए हैं. टीटीपी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहा है. वहीं, पाकिस्तान ने अफगानी तालिबान पर आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया है.

ये खबर भी पढ़ें- Khalil Rahman Haqqani: अफगानिस्तान के केंद्रीय मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत, ब्लासट में गंवाई जान

 

pakistan TTP Air Strike
      
Advertisment