New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/hfkcBWohwBxAdnvAFTTO.jpg)
Khalil Rahman Haqqani
अफगानिस्तान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में अफगानिस्तान का केंद्रीय मंत्री खलील रहमान हक्कानी (Khalil Rahman Haqqani) मारा गया. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट में उसकी मौत हुई है. खलील के भतीजे अनस हक्कानी ने बुधवार को यह जानकारी साझा की.
Advertisment
2021 में अफगानिस्तान से विदेशी सेना के हटने के बाद हक्कानी तालिबानी सरकार में मंत्री बना था. वह शरणार्थी मंत्री था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Parbhani Violence: संविधान के अपमान से महाराष्ट्र में घमासान, परभणी में पथराव और आगजनी से बिगड़े हालात
उग्रवादी संगठन का वरिष्ठ लीडर
अफगानिस्तानी नेता हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क का वरिष्ठ लीडर हैं. हक्कानी नेटवर्क एक उग्रवादी संगठन है. अमेरिकी विदेश विभाग ने उसे 20 साल के युद्ध के दौरान, सबसे बड़े हमलों का दोषी माना था.