Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान में धमाका हो गया है. धमाका उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में हुआ हुआ है. क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम बलास्ट में करीब 21 लोगों की मौत हो गई है. बलास्ट में 30 लोग घायल हो गए हैं.
Quetta Railway Station Blast: यह है पूरा मामला
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यकाल में हुआ. ट्रेन थोड़ी ही देर में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी. जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ भड़क्का हो गया था. इस वजह से बड़ी संख्या में लोग धमाके की चपेट में आ गए. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
Quetta Railway Station Blast: क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लागू
हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्टेशन को सील कर दिया है. घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पातल ले जाया गया है. सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है. घायलों के शीघ्र इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मियों को बुलाया गया है.
Quetta Railway Station Blast: मृतकों और घायलों की संख्या में हो सकता है इजाफा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समयानुसार, सुबह नौ बजे जाफर एक्सप्रेस स्टेशन पर आने ही वाली थी. जाफर एक्सप्रेस पेशावर जाती है. अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
Quetta Railway Station Blast: राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्मघाती हमला जान पड़ता है. मामले की जांच की जा रही है.कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं. उन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है.
Quetta Railway Station Blast: बलूचिस्तान और सिंध के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि प्रदेश से आतंकवादियों का संपूर्ण नाश कर दिया जाएगा. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी ब्लास्ट की निंदा की. उन्होंने कहा कि क्वेटा में आतंकवादी हमला हुआ है. हमले में मारे गए लोगों की खबर से मैं बहुत आहत हूं. देश विरोधी तत्व डर का माहौल बना रहे हैं.